भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी साक्षी धोनी के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है. कैप्टन धोनी जल्द ही पापा धोनी बनने वाले हैं. ये खबर दी है अंग्रेजी अखबार द इकोनॉमिक टाइम्स ने. तस्वीरों में देखें: समंदर के संग माही, साक्षी की अठखेलियां
अखबार में लिखा है कि उसे यह जानकारी टीम इंडिया के क्रिकेटरों के एक करीबी ने दी है, जो कई खिलाड़ियों का मार्केटिंग एजेंट भी है. खबर के मुताबिक, साक्षी धोनी की प्रेग्नेंसी का यह चौथा महीना है. यानी अगले साल मिस्टर एंड मिसेज धोनी के घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है.
वैसे कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि धोनी इस साल के अंत तक पिता बन सकते हैं. पर अखबार ने इन दावों को गलत बताया है.