साल 2022 का आखिरी महीना शुरू हो गया है और अब इस साल को विदा करने की बारी है. खेल की दुनिया की बात करें तो ये साल यादगार साबित हुआ, इस बार टी-20 वर्ल्ड कप देखने को मिला तो अब फीफा वर्ल्ड कप भी चल रहा है. सर्च इंजन गूगल ने भी 2022 में सर्च किए जाने वाले कीवर्ड्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें इस बार खेल का दबदबा देखने को मिला है.
गूगल द्वारा भारत में सालभर में सर्च किए गए बड़े की-वर्ड्स की लिस्ट जारी की गई है, इनमें टॉप-10 में 6 स्पोर्ट्स से जुड़े इवेंट्स शामिल हैं. जिनमें इंडियन प्रीमियर लीग टॉप पर है, जबकि फीफा वर्ल्ड कप, एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप का भी नाम लिस्ट में शामिल है.
साल 2022 में सबसे ज्यादा इनके बारे में सर्च किया गया.
1) Indian Premier League
2) CoWIN
3) FIFA World Cup
4) Asia Cup
5) ICC T20 World Cup
6) Brahmastra: Part One – Shiva
7) e-SHRAM Card
8) Commonwealth Games
9) K.G.F: Chapter 2
10) Indian Super League
अगर सिर्फ खेल से जुड़े कीवर्ड्स की बात करें, टॉप-10 में क्रिकेट पूरी तरह छाया रहा और उसके अबाद अन्य खेल से जुड़े कीवर्ड्स सामने आए. इनमें इंडियन प्रीमियर लीग टॉप पर रहा, दूसरे नंबर पर फीफा वर्ल्ड कप रहा जो अभी भी कतर में चल रहा है.
साल 2022 में खेल से जुड़े ये कीवर्ड्स किए गए सर्च
1) Indian Premier League
2) FIFA World Cup
3) Asia Cup
4) ICC T20 World Cup
5) Commonwealth Games
6) Indian Super League
7) Pro Kabaddi League
8) ICC Women's Cricket World Cup
9) Australian Open
10) Wimbledon
इनसे आगे बढ़ें तो इस साल जिन लोगों के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया गया, उनमें आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी का नाम भी शामिल है. इसी साल ललित मोदी और सुष्मिता सेन के अफेयर की बात सामने आई थी, ऐसे में दोनों ही नाम सुर्खियों में थे.
गौरतलब है कि साल 2022 में खेल से जुड़े कई इवेंट्स ने भारतीय फैन्स का ध्यान खींचा. आईपीएल से इसकी शुरुआत हुई, जिसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप, महिला वर्ल्ड कप, फीफा वर्ल्ड कप, एशिया कप, विंबलडन समेत अन्य कई बड़े टूर्नामेंट्स उनमें शामिल रहे.