scorecardresearch
 

'शेन वॉर्न... पहले जादूगर और फिर महान लेग स्पिनर थे', चैपल ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

थाईलैंड के कोह समुई द्वीप में शेन वॉर्न का शुक्रवार को निधन हो गया. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि देते कहा कि यह महान क्रिकेटर पहले जादूगर और फिर स्पिनर था.

Advertisement
X
Shane Warne died at the age of 52 due to a suspected heart attack. (File, Getty)
Shane Warne died at the age of 52 due to a suspected heart attack. (File, Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दी
  • थाईलैंड के कोह समुई द्वीप में वॉर्न का शुक्रवार को निधन हो गया था

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि देते कहा कि यह महान क्रिकेटर पहले जादूगर और फिर स्पिनर था, जिसने अपने कौशल से दुनिया को मोह लिया. थाईलैंड के कोह समुई द्वीप में वॉर्न का शुक्रवार को निधन हो गया. वह 52 साल के थे. संदेह है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.

Advertisement

'यह वह नहीं है जिसे आप देख रहे हैं...'

चैपल ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ में लिखा, ‘जब मैं शेन वॉर्न के बारे में सोचता हूं तो मुझे अमेरिका के प्रकृतिवादी, कवि और लेखक हेनरी डेविड थोरेयू के शब्द याद आते हैं, यह वह नहीं है जिसे आप देख रहे हैं, यह वह है जो आपको दिख रहा है. शेन वॉर्न पहले जादूगर था और फिर महान लेग स्पिन गेंदबाज बाद में.’

चैपल ने शेन वॉर्न को ऐसे जाना था

उन्होंने कहा, ‘मैं भाग्यशाली था कि शेन के पसंदीदा कोर्स में से एक विक्टोरिया के कैथेड्रल लॉज एवं गोल्फ क्लब में उसके साथ गोल्फ के कई मुकाबले खेलकर मुझे क्रिकेट के बाद के उसके दिनों में उसको जानने का मौका मिला. आपको किसी व्यक्ति को अच्छी तरह जानने का मौका मिलता है जब आप गोल्फ कोर्स पर उसके साथ चार घंटे बिताते हो.’

Advertisement

ये भी क्लिक करें- शेन वॉर्न की मौत कैसे हुई? सामने आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, पुलिस ने भी दिया बयान

चैपल ने कहा कि वॉर्न महान लेग स्पिनर से कहीं अधिक था क्योंकि उसने एक पीढ़ी के क्रिकेटरों को इस कला से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. महान स्पिनर शेन वॉर्न का अंतिम संस्कार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर अगले दो या तीन सप्ताह में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा, जिसमें करीब एक लाख लोगों के जुटने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement