scorecardresearch
 

Under-19 World Cup: जीत का 'डबल' पूरा करने उतरेगी जूनियर टीम इंडिया, आयरलैंड से मुकाबला

रिकॉर्ड चार बार की चैम्पियन भारतीय टीम आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के ग्रुप बी के दूसरे मैच में बुधवार को आयरलैंड से खेलेगी. शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज और कप्तान यश धुल को अपनी टीम से बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद होगी.

Advertisement
X
Yash DhulI (Getty)
Yash DhulI (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत का दूसरा मैच आज
  • आयरलैंड से होगा मुकाबला, इसने भी जीता है पहला मैच

रिकॉर्ड चार बार की चैम्पियन भारतीय टीम आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के ग्रुप-बी के अपने दूसरे मैच में बुधवार को आयरलैंड से खेलेगी. शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज और कप्तान यश धुल को अपनी टीम से बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद होगी. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 से खेला जाएगा.

Advertisement

पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 45 रन से हराने के बाद जूनियर टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ा है और आयरलैंड के खिलाफ उसका पलड़ा भी भारी होगा. भारत और आयरलैंड ने पहले मैच जीते हैं. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को और आयरलैंड ने युगांडा को हराया. दक्षिण अफ्रीका की जूनियर टीम के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी के सूत्रधार धुल अकेले थे, चूंकि सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह और अंगकृष रघुवंशी जल्दी आउट हो गए थे.

कप्तान यश धुल से होंगी उम्मीदें

दिल्ली में जन्मे यश धुल ने शेख रशीद (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े. निशांत सिंधू (27), राज बावा (13) और कौशल ताम्बे (35) ने भी उपयोगी योगदान दिए. धुल को इस मैच में सलामी बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी ताकि मध्यक्रम और निचले क्रम पर दबाव नहीं बने.

Advertisement

...फिर चलेगी विकी की फिरकी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन किया. बाएं हाथ के स्पिनर विकी ओस्तवाल ने 28 रन देकर 5 विकेट निकाले, जबकि तेज गेंदबाज राज बावा ने 47 रन देकर 4 विकेट चटकाए. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 187 रनों पर आउट कर दिया था.

जालंधर में जन्मे बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हरनूर ने एशिया कप में भारत के लिए सर्वाधिक 251 रन बनाये थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भी नाबाद शतक जड़ा था, लेकिन पहले मैच में वह एक रन पर ही आउट हो गए.

महाराष्ट्र के लिए सीनियर क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर और तेज गेंदबाज रवि कुमार प्रभावित नहीं कर सके. एक अन्य मैच में कल आस्ट्रेलिया का सामना स्कॉटलैंड से होगा.

टीमें इस प्रकार हैं -

भारत : यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, एस के रशीद , निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना, आराध्य यादव, राज अंगद बावा, मानव पारख, कुशाल ताम्बे, राजवर्धन हंगरगेकर, वासु वत्स, विकी ओस्तवाल, रवि कुमार, गर्व सांगवान.

आयरलैंड : टिम टेक्टर (कप्तान),डी बुर्के, जोशुआ कॉक्स, जैक डिक्सन, लियाम डोहर्टी, जैमी फोर्ब्स, डेनियल फोरकिन, मैथ्यू एच, फिलीपुस लि रो, स्कॉट मैकबेथ, नाथन मैकायर, मुजम्मिल शरजाद, डेविड विंसेंट, ल्यूक वेलान, रूबेन विल्सन.

Advertisement

Advertisement
Advertisement