scorecardresearch
 

Group of Death T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप का 'ग्रुप ऑफ डेथ', दिग्गज टीमों के बीच फंस गई ये बेचारी टीम

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर को होगा. पहले क्वालिफायर मुकाबले होंगे. फिर 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मैच खेले जाएंगे. सभी 16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है, इनमें से ग्रुप-1 को 'डेथ ऑफ ग्रुप' कहा जा रहा है. इसका कारण है कि ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान जैसी टीमें शामिल हैं.

Advertisement
X
Australia vs Afghanistan (Twitter)
Australia vs Afghanistan (Twitter)

Group of Death T20 World Cup 2022: इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में दो हफ्ते बाद से होने जा रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर से क्वालिफायर मुकाबलों के साथ होनी है, जबकि 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मैच खेले जाएंगे.

Advertisement

इस बार वर्ल्ड कप में 16 टीमें शामिल हो रही हैं. इनमें से 8 टीमों ने सीधे ग्रुप-12 स्टेज के लिए क्वालिफाई किया है, जबकि बाकी 4 टीमें क्वालिफिकेशन राउंड जीतकर अपनी जगह पक्की करेंगी. सभी 16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है, इनमें से ग्रुप-1 को 'डेथ ऑफ ग्रुप' कहा जा रहा है.

ग्रुप-1 है इस बार वर्ल्ड कप का 'डेथ ऑफ ग्रुप'

इसका कारण है कि ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी खतरनाक टीमें शामिल हैं. ग्रुप की चौथी टीम अफगानिस्तान है, जो इन तीनों के बीच फंसी हुई है. सुपर-12 के इस ग्रुप में दो टीमें क्वालिफाइंग राउंड के बाद शामिल होंगी. 

बता दें कि 2007 से शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप का यह 8वां सीजन है. भारतीय टीम ने पहला सीजन अपने नाम किया था. अब तक सिर्फ वेस्टइंडीज ही अकेली टीम है, जिसने दो बार (2012, 2016) खिताब जीता है. इसके अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया 1-1 बार खिताब जीत चुके हैं.

Advertisement

डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की मजबूत दावेदारी

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछली बार यूएई में हुए वर्ल्ड कप में खिताब जीता था. तब फाइनल में न्यूजीलैंड टीम को ही शिकस्त दी थी. इस बार दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं. मगर ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार खिताब बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरेगी.

हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में हार मिली है. मगर इससे पहले कंगारू टीम ने लगातार 3 सीरीज में श्रीलंका (2 बार) और पाकिस्तान को हराया है. टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज में मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क और मिचेल मार्श चोट के कारण बाहर हो गए थे. मगर यह सभी वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे.

Australia win 2021 World Cup

न्यूजीलैंड इस साल कोई टी20 सीरीज नहीं हारी

न्यूजीलैंड टीम इस साल बेहद शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. इस साल इस कीवी टीम ने एक भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं हारी है. न्यूजीलैंड टीम ने इस साल सभी चार सीरीज जीती हैं. हालांकि कीवी टीम ने इस दौरान कमजोर आयरलैंड, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड और वेस्टइंडीज को हराया है. मगर जीत तो जीत ही होती है.

ICC टी20 रैंकिंग में पांचवें नंबर की टीम न्यूजीलैंड ने अब तक कोई भी वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीता है, लेकिन वह कभी भी बाजी पलटने की काबिलियत रखती है. 2019 वनडे और 2021 टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम लगातार फाइनल में पहुंची, लेकिन हर बार हार झेलनी पड़ी. इस बार यह टीम खिताब जीतने के पक्के इरादे से उतरेगी.

Advertisement

इंग्लिश टीम को कम नहीं आकंना चाहिए

इस बार वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम को भी कम नहीं आंका जा सकता है. इस टीम ने हाल ही में 17 साल बाद पाकिस्तान का दौरा किया, जहां 7 मैचों की टी20 सीरीज में 4-3 से जीत दर्ज की है. 
इंग्लैंड टीम की गेंदबाजी में आदिल राशिद, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, मोईन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड की धार मौजूद है. टीम की मजबूती उसकी बैटिंग लाइन अप भी है.

अफगानिस्तान कभी भी कर सकती है बड़ा उलटफेर

अफगानिस्तान टीम ने इस बार वर्ल्ड कप के सुपर-12 में जगह बनाई है, लेकिन वह बेहद ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ खतरनाक ग्रुप में शामिल है. मगर इन तीनों ही टीमों को अफगानिस्तान से बेहद सतर्क रहना होगा, क्योंकि अफगान टीम कभी भी बाजी पलटने का माद्दा रखती है.

अफगान टीम ने बेशक पिछले 5 मुकाबलों में से सिर्फ दो ही टी20 मैच जीते हैं, लेकिन इन दोनों ही मुकाबलों में श्रीलंका और बांग्लादेश को हराया है. अफगानिस्तान ने पिछले ही महीने एशिया कप में श्रीलंका को 8 विकेट, जबकि बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था.

New Zealand

इस बार वर्ल्ड कप में टीमें इस तरह ग्रुप में बांटी गईं

Advertisement

सुपर-12 का ग्रुप-1
ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड.

सुपर-12 का ग्रुप-2
भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश.

फर्स्ट राउंड ग्रुप-ए (क्वालिफाइंग राउंड)
नामिबिया, श्रीलंका, नीदरलैंड, यूएई

फर्स्ट राउंड ग्रुप-बी (क्वालिफाइंग राउंड)
आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इन चारों देशों की फुल स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड: एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम जाम्पा.

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन.

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

रिजर्व प्लेयर: टायमल मिल्स, लियाम डॉसन और रिचर्ड ग्लीसन.

अफगानिस्तान टीम: मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, रहमनुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जदरान, अजमतुल्लाह ओमरज़ई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद, फज़लहक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कैस अहमद, सलीम सफी और उस्मान गनी.

 

Advertisement
Advertisement