GT vs PBKS IPL 2025, Impact Players: 'मुझे लगता है कि मैच के बीच के उन तीन ओवरों में हमने करीब 18 रन ( जीटी ने 17 रन बनाए) बनाए, वहीं पहले तीन ओवरों में, हमने इतने रन नहीं बनाए, छह ओवर में हमने करीब 30-40 रन बनाए, उन्होंने हमें मैच से बाहर कर दिया. इम्पैक्ट प्लेयर वैशाख विजयकुमार ने जिस तरह यॉर्कर्स फेंकी, उसने कमाल कर दिया.' ये शब्द गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल के थे. जो उन्होंने पंजाब किंग्स टीम और उसके खिलाड़ी वैशाख विजयकुमार के लिए कहे.
IPL 2025 सीजन का मैच नंबर-5 गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मंगलवार (25 मार्च) को अहमदाबाद में हुआ. जहां श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब टीम ने 11 रनों से जीत दर्ज की.
Punjab Kings hold their nerves in the end to clinch a splendid win against Gujarat Titans ❤️
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/0wy29ODStQ
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब टीम ने 244 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में गुजरात टीम 5 विकेट गंवाकर 232 रन ही बना सकी. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 41 गेंदों पर सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली. जबकि जोस बटलर ने 33 गेंदों पर 54 रन बनाए.
दरअसल, वैशाख इस मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर बनकर उतरे. उन्होंने 15वें ओवर से लगातार तीन ओवर फेंके, जिसमें वाइड यॉर्कर फेंकने और बल्लेबाजों के हिटिंग आर्क से गेंद को दूर ले जाने की स्पष्ट प्लानिंग थी, उन्होंने अपने 3 ओवर्स में सिर्फ 28 रन दिए. जिसने पूरा मैच ही पलट दिया.
गिल ने कहा- एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरना और आते ही यॉर्कर फेंकना आसान नहीं है, लगभग 15 ओवर तक बेंच पर बैठे रहने वाले खिलाड़ी के लिए यह कभी भी आसान नहीं होता, लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने यॉर्कर फेंकी, उसका श्रेय उन्हें जाता है.
रदरफोर्ड ने किया गुजरात का गेम खराब
दूसरी ओर गुजरात की टीम ने इस मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शेरफेन रदरफोर्ड को उतारा. जो 17वें ओवर के समापन पर 17 बॉलों पर 23 रन बनाकर खेल रहे थे. उनकी पारी 20वें ओवर में 28 गेंदों पर 46 रन पर खत्म हुई. उन्होंने अंत में भले ही तेजी से रन बनाए, लेकिन जब तक उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के गियर बदले, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
वैशाख के शुरुआती दो ओवर्स बने टर्निंंग प्वाइंट
वैशाख ने 15वां, 17वां और 19वां ओवर करवाया, जहां उन्होंने क्रमश: 5, 5, 18 रन दिए. खास बात यह रही कि वैशाख का ही 15वां और 17वां काम कर गया. दूसरी ओर शशांक सिंह ने पंजाब की बल्लेबाजी के दौरान 20वें ओवर में श्रेयस अय्यर के 97 रन पर होने के बावजूद स्ट्राइक अपने पास रखते हुए 23 रन जड़ दिए, जो पंजाब के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.