scorecardresearch
 

GT vs PBKS, IPL 2025 Match Highlights: रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स की जीत... श्रेयस अय्यर ने खेली कप्तानी पारी, गुजरात टाइटन्स को उसके घर में हराया

Gujarat Titans vs Punjab Kings Match Highlights: आईपीएल 2025 में मंगलवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में पंजाब ने जीत दर्ज की. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं, जो काफी रोचक रहे हैं. इस दौरान गुजरात और पंजाब दोनों ने 3-3 मैचों में जीत हासिल की है.

Advertisement
X
Punjab Kings in IPL 2025. (@BCCI)
Punjab Kings in IPL 2025. (@BCCI)

Gujarat Titans vs Punjab Kings GT vs PBKS Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का मैच नंबर-5 गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच काफी रोमांचक रहा. मंगलवार (25 मार्च) को अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब टीम ने 11 रनों से जीत दर्ज की.

Advertisement

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब टीम ने 244 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में गुजरात टीम 5 विकेट गंवाकर 232 रन ही बना सकी. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 41 गेंदों पर सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली. जबकि जोस बटलर ने 33 गेंदों पर 54 रन बनाए.

शेरफेन रदरफोर्ड ने 28 गेंदों पर 46 रन बनाए, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. पंजाब किंग्स ने शानदार गेंदबाजी की. अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट हासिल किए. जबकि मार्को जानसन और ग्लेन मैक्सवेल को 1-1 सफलता मिली.

गुजरात टीम का स्कोरकार्ड: (232/5, 20 ओवर)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
शुभमन गिल कैच- प्रियांश ग्लेन मैक्सवेल 33 1-61
साई सुदर्शन कैच- शशांक अर्शदीप सिंह 74 2-145
जोस बटलर बोल्ड मार्को जानसन 54 3-199
राहुल तेवतिया रनआउट (अर्शदीप) --- 6 4-217
शेरफेन रदरफोर्ड बोल्ड अर्शदीप सिंह 46 5-225

श्रेयस अपना पहला IPL शतक लगाने से चूके

मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 5 विकेट गंवाकर 243 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेली और 27 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. श्रेयस ने ओवरऑल 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए. इस दौरान 9 छक्के और 5 चौके जड़े.

Advertisement

श्रेयस अपना पहला IPL शतक लगाने से 3 रन दूर रह गए. उनके अलावा ओपनर प्रियांश आर्य ने 47 रन बनाए. आखिर में शशांक सिंह ने 16 गेंदों पर नाबाद 44 रन जड़े. गुजरात के लिए साई किशोर ने 3 विकेट झटके.

पंजाब टीम का स्कोरकार्ड: (243/5, 20 ओवर)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
प्रभसिमरन सिंह कैच- अरशद कगिसो रबाडा 5 1-28
प्रियांश आर्य कैच- सुदर्शन राशिद खान 47 2-79
अजमतुल्लाह उमरजई कैच- अरशद साई किशोर 16 3-105
ग्लेन मैक्सवेल LBW साई किशोर 0 4-105
मार्कस स्टोइनिस कैच- अरशद साई किशोर 20 5-162

श्रेयस की कप्तानी में केकेआर ने खिताब जीता

पंजाब की कमान इस बार श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं. जबकि पिछले सीजन से ही गुजरात की कप्तानी शुभमन गिल के पास है. श्रेयस की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पिछले साल आईपीएल 2024 खिताब जीता था.

वहीं 2020 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने श्रेयस के नेतृत्व में फाइनल तक का सफर तय किया था. अब पंजाब किंग्स को भी श्रेयस से काफी उम्मीदें हैं, जो अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है. पंजाब किंग्स ने 2014 के आईपीएल फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन पिछले 4 सीजन में वह टॉप-5 में भी जगह नहीं बना पाई.

IPL में पंजाब-गुजरात के बीच H2H

Advertisement

पंजाब और गुजरात के बीच आईपीएल में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं, जो काफी रोचक रहे हैं. इस दौरान गुजरात और पंजाब दोनों ने 3-3 मैचों में जीत हासिल की है. आखिरी बार (इससे पहले) दोनों टीमें मुल्लांपुर के ग्राउंड पर आमने-हुई थीं, जिसमें गुजरात टाइटन्स को तीन विकेट से जीत मिली थी.

GT और PBKS के बीच हुए मैचों का रिजल्ट:

25 मार्च 2025: पंजाब किंग्स की 11 रनों से जीत, अहमदाबाद
21 अप्रैल 2024: गुजरात टाइटन्स की 3 विकेट से जीत, मुल्लांपुर
4 अप्रैल 2024: पंजाब किंग्स की 3 विकेट से जीत, अहमदाबाद
13 अप्रैल 2023: गुजरात टाइटन्स की 6 विकेट से जीत, मोहाली
3 मई 2022: पंजाब किंग्स की 8 विकेट से जीत, नवी मुंबई
8 अप्रैल 2022: गुजरात टाइटन्स की 6  विकेट से जीत, मुंबई

मैच में गुजरात-पंजाब की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

Live TV

Advertisement
Advertisement