गुजराता विधानसभा 2022 का रिजल्ट सबके सामने आ चुका है. 27 सालों से गुजरात की सत्ता पर आसीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 182 में से 156 सीटों पर कब्जा जमा लिया. इन नतीजों के बाद अब अगले पांच सालों तक बीजेपी ही गुजरात की सत्ता काबिज रहेगी. देखा जाए तो बीजेपी ने गुजरात में पहली बार एक सौ पचास से ज्यादा सीटें हासिल की हैं जो इस पार्टी के लिए काफी खास है.
रिवाबा ने भी हासिल की बंपर जीत
गुजरात विधानसभा चुनावों में कई बड़े चेहरों को जीत हासिल हुई. इसमें टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा जडेजा का नाम भी शामिल है जिन्होंने जामनगर नॉर्थ सीट से जीत हासिल की है. रिवाबा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के करशनभाई को 53 हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से पराजित किया. रिवाबा को 88,835 वोट मिले, जबकि करशनभाई ने 35265 वोट पाया.
रिवाबा की जीत के बाद रवींद्र जडेजा ने भी ट्वीट करके रिवाबा को बधाई देने के साथ-साथ जामनगर की जनता का आभार व्यक्त किया है. जडेजा ने ट्ववीट किया, 'हैलो MLA, आप इसकी सच्ची हकदार हैं. जामनगर की जनता जीत गई है. मैं सभी लोगों का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं. आशापुरा माता से विनती है. जामनगर के कार्य बहुत अच्छे होंगे. जय माताजी.'
Hello MLA you truly deserve it. જામનગર ની જનતા નો વિજય થયો છે. તમામ જનતા નો ખુબ ખુબ દીલથી આભાર માનુ છુ. જામનગર ના કામો ખુબ સારા થાય એવી માં આશાપુરા ને વિનંતી. જય માતાજી🙏🏻 #મારુજામનગર pic.twitter.com/2Omuup5CEW
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) December 9, 2022
पेशे से क्रिकेटर जडेजा ने कुछ दिनों के लिए क्रिकेट के जुनून को त्यागकर पत्नी रिवाबा की जीत के लिए पूरी ताकरत झोंक दी थी. यहां तक कि वह रोड शो में भी उतरे थे. उन्होंने मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि जिस तरह से वह बल्ले से धमाल मचाते हैं, उसी तरह रिवाबा भी अपने क्षेत्र का विकास करने में कामयाब होंगी. इस दौरान जडेजा अपने फैन्स को ऑटोग्राफ भी देते नजर आए.
Blessed with fans🙏🏻✌️ pic.twitter.com/x1vwiFw1Jk
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) November 30, 2022
रिवाबा ने पहले प्रयास में हासिल की जीत
रिवाबा जडेजा की जीत के काफी मायने हैं क्योंकि उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में जीत हासिल की है. रिवाबा का बीजेपी की ओर झुकाव काफी समय से रहा है. वह सौराष्ट्र की करणी क्षत्रिय सेना की अध्यक्षा भी रही हैं. रिवाबा के इस साल की शुरुआत से ही विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें थी.
एक मौके पर जब उनसे पूछा गया था कि क्या आप आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगी? इस पर उन्होंने कहा था कि अगर प्रधानमंत्री और बीजेपी के नेता उन पर भरोसा रखकर उन्हें कोई जिम्मेदारी सौपेंगे तो वे उसे जरूर निभाएंगी. अब वह इन चुनावों में जीत हासिल कर पार्टी की उम्मीदों पर पूरी तरह खड़ी उतरी हैं.
जडेजा का टेस्ट सीरीज में खेलना संदिग्ध
रवींद्र जडेजा की बात करें तो वह घुटने की इंजरी के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भाग नहीं ले पाए थे. अब जडेजा ने वर्कआउट करना शुरू किया है, लेकिन उनके बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है. जडेजा की जगह सौरभ कुमार को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. जडेजा को चोट एशिया कप के दौरान चोट लग गई थी. इस चोट के चलते उनके दाएं घुटने की सर्जरी भी हुई थी.