Gulbadin Naib Fake Injury drama: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 25 जून को हुए हुए सुपर 8 के मुकाबले में पहली बार संभवत: किसी खिलाड़ी ने क्रिकेट मैदान पर चोट लगने का ड्रामा किया. अफगानी खिलाड़ी गुलबदिन नायब ने यह सब कोच जोनाथन ट्रॉट के आदेश के बाद किया, जिससे देख अफगानी कप्तान राशिद खान और विपक्षी बांग्लादेशी खिलाड़ी लिटन दास भी हैरान रह गए. वहीं सोशल मीडिया पर गुलबदिन नायब (Gulbadin naib) ट्रेंड करने लगे.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 राउंड के आखिरी मैच में अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने अपने खिलाड़ियों को धीमे खेलने का इशारा किया, इसके बाद गुलबदिन नायब ने ऐसा ड्रामा किया, जिस देख क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज हैरान रह गए. बेहद नाटकीय ढंग से कमर के बल गिरने वाले गुलबदिन को लेकर पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाया है कि क्या वह वाकई तकलीफ में थे .
T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats
बांग्लादेश के खिलाफ 25 जून को मैच में स्लिप में फील्डिंग कर रहे नायब ने 12वें ओवर में ऐंठन की शिकायत की. इससे पहले ट्रॉट को अपने खिलाड़ियों को खेल की गति धीमी करने का इशारा करते कैमरे पर देखा गया, चूंकि बारिश के कारण खलल पड़ने पर डकवर्थ लुईस प्रणाली से उनकी टीम 2 रनों से आगे चल रही थी.
चूंकि, ऐसे में बारिश के कारण मैच रद्द होता तो अफगानिस्तान की टीम 2 रन से जीत जाती. यह देख विकेट पर मौजूद बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास भी हंसने लगे और उन्होंने गुलबदिन की नकल उतारी. बाद में नईब अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक और अन्य के साथ मैदान से बाहर गए. हालांकि, जब अफगानिस्तान की टीम जीती तो गुलबदिन नायब भागते हुए नजर आए.
Everything is possible! #BELIEVE!
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 25, 2024
Watch team Afghanistan's epic celebrations after their triumphant victory over Bangladesh!
Here's congratulating them on advancing to the semi-finals! 👊🏻
Watch then next in #SemiFinal1 | #SAvAFG | THU, JUN 27, 6 AM | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/mNZ3K8jOxO
सुपर 8 के इस मुकाबले में कई बार बारिश के कारण बाधा पड़ी. उस समय बांग्लादेश सात विकेट पर 81 रन बना चुकी थी और 19 ओवरों में 114 रन के संशोधित लक्ष्य से दो रन पीछे थी. अफगानिस्तान ने 8 रन से जीत दर्ज करके पहली बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाई .
साइमन डूल ने कमेंट्री करते समय कहा ,‘कोच संदेश दे रहे हैं कि धीमे हो जाओ और अचानक पहली स्लिप में खड़ा खिलाड़ी बिना वजह गिर जाता है, यह अस्वीकार्य है.’ वहीं जिम्बाब्वे के कमेंटेटर पॉमी एम्बांग्वा ने कहा ,‘ऑस्कर या ग्रैमी पुरस्कार.’
वहीं भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक्स पर गुलबदिन पर तंज कसते हुए लिखा,‘गुलबदिन नायब को रेडकार्ड.’
Batting, running, slip fielding, celebrating and now taking wickets.🤣🤣 https://t.co/AZZyOKe3Px pic.twitter.com/ZfPhdTj86s
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) June 25, 2024
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा ,‘क्रिकेट की भावना जीवित है. यह देखकर अच्छा लगा कि क्रिकेट के इतिहास में गुलबदिन पहले क्रिकेटर बन गए जिन्होंने गिरने के 25 मिनट बाद आकर विकेट भी चटकाए.’
Great to see Gulbadin become the first cricketer in the history of the game to get a wicket 25 mins after being shot …
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 25, 2024
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर इयान स्मिथ ने लिखा ,‘पिछले छह महीने से मैं घुटनों के दर्द से परेशान हूं. अब मैच के बाद मैं सीधे गुलबदिन नायब के डॉक्टर के पास जाऊंगा. वह इस समय दुनिया का आठवां अजूबा है.’
इंजर्ड होने के बाद विकेट गुलबदिन ने विकेट भी लिया...
कथित तौर पर इंजर्ड होने के बाद नायब को मैदान उपचार दिया गया और तेज गेंदबाज नवीन उल हक उन्हें मैदान से बाहर ले गए. इसके बाद फिर बारिश शुरू हो गई और खिलाड़ी डगआउट में चले गए. थोड़ी देर बाद खेल बहाल हुआ. इसके बाद नायब 13वें ओवर में मैदान पर लौट आए और 15वें ओवर में तंजीम हसन का विकेट भी लिया.
राशिद खान मुस्कराते हुए बोले- गुलबदिन को ऐंठन है...
वहीं मैच के बाद अफगानी कप्तानी राशिद खान ने कहा, 'गुलबदिन नायब को कुछ ऐंठन है, उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे'. उन्होंने यह जवाब मुस्कराते हुए दिया.