पंजाब के आलराउंडर गुरकीरत सिंह मान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बंगलुरु में शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम शामिल किया गया है.
बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘गुरकीरत सिंह मान को भारतीय टेस्ट टीम शामिल कर लिया गया है. वह 14 से 18 नवंबर तक पेटीएम फ्रीडम ट्रॉफी के लिए होने जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल होगा.’
गुरकीरत सिंह (25 साल) एकदिवसीय सीरीज के लिए भी टीम में शामिल था. भारत यह सीरीज 2-3 से हार गया लेकिन गुरकीरत इसमें नहीं खेल सका था. गुरकीरत पहले मोहाली टेस्ट मैच में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में था. भारत यह मोहाली टेस्ट जीत कर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए है.
अब तक टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका तलाश रहे पंजाब के क्रिकेटर गुरकीरत सिंह दायें हाथ के बल्लेबाज और ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं. आईपीएल में किंग्स इलेवल पंजाब की ओर से खेलते हैं. आईपीएल में उन्होंने अपने दूसरे ही मैच में 12 गेंदों पर 29 रन बनाकर डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ अंतिम गेंद पर जीत दिलाकर सुर्खियां बटोरी. अभी हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश ‘ए’ के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लिए और टीम को जीत दिलाई.