scorecardresearch
 

हफीज और शोएब मलिक की दमदार बल्लेबाजी, पाकिस्तान की ठोस शुरुआत

शेख जायद स्टेडियम में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान ने मोहम्मद हफीज (94) और शोएब मलिक (नाबाद 124) की बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ ठोस शुरुआत की.

Advertisement
X
हफीज और शोएब मलिक की दमदार बल्लेबाजी
हफीज और शोएब मलिक की दमदार बल्लेबाजी

शेख जायद स्टेडियम में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान ने मोहम्मद हफीज (94) और शोएब मलिक (नाबाद 124) की बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ ठोस शुरुआत की.

Advertisement

पहले दिन पाक ने की अच्छी शुरुआत
दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 87 ओवरों में चार विकेट पर 286 रन बना लिए हैं. मलिक के साथ असद शफीक 11 रन बनाकर नाबाद लौटे. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम का पहला विकेट शान मसूद (2) के रूप में पांच रन के योग पर ही गिर गया. इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर मसूद की गिल्लियां बिखेर दीं. इस विकेट के साथ एंडरसन ने पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम के 414 टेस्ट विकेट की बराबरी कर ली.

दूसरे विकेट के लिए हुई अच्छी साझेदारी
हालांकि इसके बाद हफीज ने मलिक के साथ दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. 170 गेंदों पर 13 चौके लगा चुके हफीज करियर का नौवां शतक लगाने से चूक गए और 173 के कुल योग पर बेन स्टोक्स का शिकार हुए. हफीज के लौटने के बाद मलिक ने यूनिस खान (38) के साथ तीसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े. स्टुअर्ट ब्रॉड ने यूनिस को कप्तान एलिस्टर कुक के हाथों कैच करा इंग्लैंड को तीसरी सफलता दिलाई.

Advertisement

यूनिस के नाम पाक के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन का रिकॉर्ड
मैच के 62वें ओवर की चौथी गेंद पर मोइन अली पर छक्का लगाने के साथ ही यूनिस टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के सर्वोच्च स्कोरर बन गए. उन्होंने 8832 रन बनाने वाले जावेद मियांदाद को पीछे छोड़ दिया. करियर का 102वां मैच खेल रहे यूनिस की इस पारी के साथ टेस्ट क्रिकेट में 8852 रन हो गए. पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक (3) खास कमाल नहीं कर सके और एंडरसन का दूसरा शिकार बने. एंडरसन ने उन्हें 251 के कुल योग पर विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच कराया.

क्रीज पर टिके हैं शोएब मलिक
मलिक ने इसके बाद असद के साथ 35 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए पाकिस्तान को और कोई नुकसान नहीं होने दिया. पांच साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हए मलिक ने 182 गेंदों में 13वें चौके की मदद से करियर का तीसरा शतक पूरा किया. इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका पहला शतक है.

Advertisement
Advertisement