scorecardresearch
 

IND vs SA Test: साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ हनुमा विहारी का कमाल, दोनों पारियों में जड़ दी फिफ्टी

भारत-ए और साउथ अफ्रीका-ए टीम के बीच पहले दो टेस्ट ड्रॉ रहे. सीरीज का तीसरा और निर्णायक टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाएगा. यह तीनों टेस्ट अनऑफिशियल हैं. आईसीसी से इन्हें मान्यता नहीं है...

Advertisement
X
Hanuma Vihari (Twitter)
Hanuma Vihari (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत की ए टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर
  • दोनों टीम के बीच पहला और दूसरा टेस्ट ड्रॉ
  • हनुमा विहारी ने दूसरे टेस्ट में दो फिफ्टी लगाईं

IND vs SA Test: भारत की ए टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के दूसरे मैच में स्पिन ऑलराउंडर हनुमा विहारी ने कमाल कर दिया. उन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में फिफ्टी लगाई. हालांकि, वे इस मैच में टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके. यह दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा.

Advertisement

सीरीज का पहला टेस्ट भी दोनों टीम के बीच ड्रॉ ही खेला गया था. अब इस तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा. यह तीनों टेस्ट अनऑफिशियल हैं. आईसीसी से इन्हें मान्यता नहीं है.

पहली पारी में हनुमा ने टीम को संभाला

दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इसके बाद मेजबान टीम ने 297 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया 276 रन ही बना सकी और पहली पारी में 21 रन से पीछे रह गई. इस पारी में हनुमा विहारी ने 54 रन की शानदार पारी खेली और टीम को लगभग बराबर स्कोर तक पहुंचाया. उनके अलावा ईशान किशन ने भी 49 रन बनाए थे.

दूसरी पारी में हनुमा ने पारी संभालते हुए मैच ड्रॉ कराया

Advertisement

इसके बाद दूसरी पारी में मेजबान साउथ अफ्रीका टीम ने 212 रन बनाते हुए टीम इंडिया को 233 रन का टारगेट दिया. जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने 22 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए. कप्तान प्रियांक पांचाल बिना खाता खोले और पृथ्वी शॉ 18 रन बनाकर आउट हुए. यहां से हनुमा विहारी ने अभिमन्यु ईश्वरन के साथ मिलकर पारी को संभाला और मैच ड्रॉ कराया. दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 155 रन बनाए. हनुमा विहारी ने नाबाद 75 रन की पारी खेली, जबकि अभिमन्यु 55 रन पर आउट हुए.

 

हनुमा को टीम इंडिया में नहीं चुना गया

दरअसल, टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के लिए हनुमा का सिलेक्शन नहीं हुआ था. जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को चुना गया था. हनुमा को भारत की ए टीम में भी सिलेक्ट नहीं किया गया था. काफी आलोचना के बाद सिलेक्शन कमेटी ने ए टीम के साथ हनुमा को साउथ अफ्रीका दौरे पर भेजा.

 

Advertisement
Advertisement