scorecardresearch
 

डेब्यू टेस्ट में हनुमा विहारी का कमाल, फिफ्टी जड़कर बनाया ये रिकॉर्ड

हनुमा विहारी ने अपनी पारी में 124 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 1 छक्का लगाया. गेंदबाजों के लिए अनुकूल हालात में हनुमा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी तकनीक का नमूना पेश किया.

Advertisement
X
हनुमा विहारी
हनुमा विहारी

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में हनुमा विहारी ने कमाल कर दिया. हनुमा ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक लगाया है. इंग्लैंड के मुश्किल हालात में हनुमा ने खुद को साबित करते हुए 56 रनों की पारी खेली.

हनुमा विहारी ने अपनी पारी में 124 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 1 छक्का लगाया. गेंदबाजों के लिए अनुकूल हालात में हनुमा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी तकनीक का नमूना पेश किया.

हनुमा अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 26वें भारतीय हैं. आखिरी बार साल 2017 में हार्दिक पंड्या ने टेस्ट डेब्यू करते हुए श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में अर्धशतक लगाया था.

भारत के लिए टेस्ट डेब्यू में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं, जिन्होंने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में 177 रन बनाए थे.

Advertisement

डेब्यू टेस्ट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाज

177 रोहित शर्मा विरुद्ध वेस्टइंडीज, 2013

120 सुरेश रैना विरुद्ध श्रीलंका, 2010

105 वीरेंद्र सहवाग विरुद्ध साउथ अफ्रीका, 2001

103 प्रवीण आमरे विरुद्ध साउथ अफ्रीका, 1992

56 हनुमा विहारी विरुद्ध इंग्लैंड, 2018

विहारी भारत के 237 के स्कोर पर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. उन्हें मोईन अली ने विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया. विहारी और जडेजा ने सातवें विकेट के लिये 77 रन जोड़े.

Advertisement
Advertisement