scorecardresearch
 

कुलदीप की गेंद पर कैच छोड़ते ही मैदान से बाहर गए हनुमा, जानें क्यों

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी ने एक आसान सा कैच टपका दिया जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा.

Advertisement
X
Hanuma Vihari
Hanuma Vihari

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी ने एक आसान सा कैच टपका दिया, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. चौथे दिन भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान विकेट पर विकेट चटका रहे थे.  93वें ओवर में कुलदीप यादव गेंदबाजी करने के लिए आए.

कुलदीप यादव उस समय चार शिकार कर चुके थे और ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली बार पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने से केवल एक विकेट ही दूर थे.  93वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर क्रीज पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जोश हेजलवुड ने एक शॉट ऊंचा हवा में खेल दिया, जिसके बाद मिडऑन पर फील्डिंग कर रहे हनुमा विहारी ने वह आसान सा कैच टपका दिया. कैच लेने के चक्कर में हनुमा विहारी के कंधे पर जोर आ गया, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा.

Advertisement

हालांकि हनुमा विहारी के बारे में बीसीसीआई ने फिलहाल कोई अपडेट जारी नहीं किया है. हनुमा विहारी के कैच छोड़ने पर कुलदीप यादव उस समय पांच विकेट लेने से चूक गए थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 105वें ओवर में जोश हेजलवुड को एलबीडब्ल्यू कर पहली बार ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला 5 विकेट हॉल (पारी में पांच विकेट) पूरा किया. साथ ही यादव ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को 300 रनों पर समेट दिया.

टीम इंडिया ने 33 साल बाद AUS को उसके घर में दिया फॉलोऑन

आपको बता दें कि फिलहाल खराब रोशनी के कारण खेल रुका हुआ है. चाय के विश्राम से पहले आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए छह रन बना लिए थे. मार्कस हैरिस दो जबकि उस्मान ख्वाजा चार रन बनाकर खेल रहे हैं.  कुलदीप ने सीरीज में पहला मैच खेलते हुए 99 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104.5 ओवर में 300 रन पर आउट हो गई. भारत ने 322 रन की बढ़त हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को फॉलोआन करने के लिए कहा. सुबह का सत्र बारिश और खराब रोशनी की भेंट चढ़ने के बाद स्थानीय समयानुसार एक बजकर 50 मिनट पर खेल शुरू हुआ.

Advertisement
Advertisement