scorecardresearch
 

India vs South Africa: केपटाउन टेस्ट में वापसी करेंगे कोहली, इस गेंदबाज को भी मिलेगा चांस!

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच मंगलवार से केपटाउन में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी. वहीं वांडरर्स टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद अफ्रीकी टीम के भी हौसले काफी बुलंद हैं.

Advertisement
X
Ishant and Kohli (getty)
Ishant and Kohli (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोहली के केपटाउन टेस्ट में खेलने की संभावना  
  • मोहम्मद सिराज हो सकते हैं मुकाबले से बाहर

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच मंगलवार से केपटाउन में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी. वहीं, वांडरर्स टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद अफ्रीकी टीम के भी हौसले काफी बुलंद हैं.

Advertisement

केपटाउन में तीसरे टेस्ट से पहले भारत के लिए अच्छी खबर है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चोट के चलते इस निर्णायक मुकाबले में भाग नहीं ले पाएंगे. विराट को हनुमा विहारी एवं ईशांत शर्मा को सिराज की जगह एकादश में शामिल किया जा सकता है.

कोहली पीठ में खिंचाव के चलते दूसरा टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में विहारी ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली थी, लेकिन अब उन्हें कोहली के लिए जगह बनाना होगा. हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी जोहानिसबर्ग टेस्ट से पहले कहा था कि विहारी और अय्यर को अपने समय का इंतजार करना चाहिए.

Advertisement

मोहम्मद सिराज को वांडरर्स टेस्ट मैच में बॉलिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी से दो चार होना पड़ा था. इसके चलते वह महज 15.5 ओवर्स की गेंदबाजी कर पाए थे. ऐसे में सिराज सीरीज के निर्णायक मुकाबले से बाहर बैठने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सिराज की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम प्रबंधन के पास उमेश या ईशांत के रूप में विकल्प मौजूद हैं.

हालिया समय में ईशांत की गति में गिरावट आई है, जैसा कि पिछले साल हेडिंग्ले टेस्ट में स्पष्ट था. वहीं, उमेश ने ओवल टेस्ट में बहुत अच्छी गेंदबाजी की. लेकिन इसके बावजूद 100 से अधिक टेस्ट एवं 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले ईशांत को केपटाउन टेस्ट मैच में प्राथमिकता दी जा सकती है क्योंकि वह रन गति पर नियंत्रण रखते हैं. इस स्थिति में विराट कोहली अपने स्ट्राइक बॉलर्स के साथ विपक्षी टीम पर दबाव बना पाएंगे.

Advertisement
Advertisement