Happy Birthday Chris Gayle: वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर और 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से विख्यात क्रिस गेल आज (21 सितंबर) 43 साल के हो गए हैं. अपने 23 साल के क्रिकेटिंग करियर में क्रिस गेल ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जो अब तक अटूट हैं. टीम में गेल का नाम ही विपक्षी गेंदबाजों में डर फैलाने के लिए काफी होता है.
गेल ने टी20 फॉर्मेट में खासकर सबसे ज्यादा प्रभाव छोड़ा है. शायद ही विश्व में ऐसा कोई गेंदबाज हो, जो गेल के सामने आया और उसकी पिटाई ना हुई हो. 43 साल की उम्र में भी गेल ने अब तक क्रिकेट संन्यास नहीं लिया है.
टी20 वर्ल्ड कप का पहला शतक गेल के नाम
संन्यास नहीं लेने के बाजवूद गेल को वेस्टइंडीज टीम में जगह नहीं मिल रही है. इसका कारण है कि अब उनका खेल उम्र के साथ कमजोर होता चला गया है. अब उनके बल्ले में वो धार नजर नहीं आ रही है. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई थी. उस पहले सीजन में भले ही टीम इंडिया चैम्पियन बनी हो, लेकिन गेल ने अपना जादू बिखेर दिया था. टी20 वर्ल्ड कप की पहली सेंचुरी गेल के नाम ही दर्ज है. टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 9 शतक लग चुके हैं, जिनमें से गेल ने सर्वाधिक दो शतक जमाए.
गेल ने अपने जन्म दिन से ठीक 10 दिन पहले यानी 11 सितंबर 2007 को यह शतक जमाया था. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 57 बॉल पर 117 रनों की आक्रामक पारी खेली थी. क्रिस गेल शतक के बाजवूद जोहानिसबर्ग में खेला गया यह मैच नहीं जिता सके थे. अफ्रीकी टीम ने 8 विकेट से यह मैच जीता था.
Happy Birthday to the finest & Greatest Hard hitter in the world Universe Boss, The guy who has feared many teams by his Bat and by his lofted shots, One of the legendary batsman, HBD Chris Gayle 333.#CricketTwitter #ChrisGayle pic.twitter.com/LjtLCHAIe0
— Resanth. (@Cric_Resanth) September 21, 2022
कहां गायब हैं क्रिस गेल?
क्रिस गेल से हाल ही में जब संन्यास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि वह अपना आखिरी मैच अपने घर जमैका में खेलना चाहते हैं. तब तक संन्यास नहीं लेंगे. क्रिस गेल को अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली है.
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने पिछले महीने ही द सिक्सटी मेन्स टूर्नामेंट (The 6IXTY Men's Competition) खेला था. इसमें गेल ने पांच मैच खेले, जिसमें से किसी भी मुकाबले में 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सके. गेल ने पांच मैचों में कुल 62 रन ही बनाए थे.
गेल के नाम हजार से ज्यादा छक्के दर्ज हैं
क्रिस गेल के नाम ही टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. क्रिस गेल ने अलग-अलग लीग, इंटरनेशनल टी20 मिलाकर करीब 15 हजार (14562) रन बनाए हैं. उनके नाम टी20 में 22 शतक हैं, जबकि वह इकलौते बल्लेबाज हैं जिनके नाम 1000 से अधिक सिक्स हैं. IPL में भी क्रिस गेल ने धमाल मचाया है. हालांकि पिछले सीजन में गेल ने नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया था.