scorecardresearch
 

Happy Birthday David Warner: डेविड वॉर्नर... वो क्रिकेटर जिसने फर्स्ट क्लास खेले बगैर किया इंटरनेशनल डेब्यू

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर आज (27 अक्टूबर) 36 साल के हो गए हैं. वॉर्नर की ऑस्ट्रेलियाई टीम में एंट्री की कहानी बेहद खास है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को बिना कोई फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुन लिया गया था. डेविड वॉर्नर फिलहाल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का पार्ट हैं.

Advertisement
X
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर आज (27 अक्टूबर) अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर वॉर्नर को फैन्स एवं क्रिकेटर्स शुभकामनाएं दे रहे हैं. वॉर्नर भले ही आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हों, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनकी एंट्री की कहानी बेहद खास है. दरअसल, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को बिना कोई फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले साल 2009 में ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुन लिया गया था.

Advertisement

हालांकि वॉर्नर उम्मीदों पर पूरी तरह खड़े उतरे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इटरनेशनल की डेब्यू पारी के दौरान 43 गेंदों पर 89 रनों की तूफानी खेलकर खुद को साबित भी कर दिखाया. इसके साथ ही वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के वर्षों पुराने इतिहास में बिना कोई प्रथम श्रेणी मैच खेले राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए थे. उसके बाद से वॉर्नर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है और वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक प्रमुख अंग बन चुके हैं.

वॉर्नर का इंटरनेशनल रिकॉर्ड शानदार

डेविड वॉर्नर ने अब तक 96 टेस्ट मैचों में 46.52 की औसत 7817 रन बनाए हैं जिसमें 24 शतक और 34 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 335 रन रहा है. वनडे इंटरनेशनल की बात की जाए तो इस क्रिकेटर के नाम पर 138 मैचों में 44.60 के एवेरज से उन्होंने 5799 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल में वॉर्नर के नाम पर 18 शतक और 26 अर्धशतक दर्ज हैं.  वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 97 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 33.32 की औसत से 2866 रन दर्ज हैं. वॉर्नर ने टी20 इंटरनेशनल में एक शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं.

Advertisement

बॉल टेम्परिंग कांड में लगा था बैन

डेविड वॉर्नर सफलता के साथ-साथ विवादों में भी रहे हैं. 2018 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच केप टाउन टेस्ट बॉल टेंपरिंग के चलते सुर्खियों में रहा था. उस टेस्ट मैच में कैमरन बैनक्रॉफ्ट को सैंडपेपर का उपयोग करके गेंद से छेड़छाड़ करने की कोशिश करते हुए कैमरे पर लाइव पकड़ा गया. सैंडपेपर कांड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की छवि को काफी नुकसान पहुंचाया था. जिसके चलते सीए ने स्मिथ और वॉर्नर को एक साल के लिए बैन कर दिया गया था, वहीं बेनक्राफ्ट को नौ महीने की सजा सुनाई गई थी.

जो रूट को जड़ दिया मुक्का

2013 में डेविड वॉर्नर ने जो रूट को बर्मिंघम बार में मुक्का जड़ दिया था. वॉर्नर ने इस मामले के दो साल बाद सफाई देते हुए कहा था, 'मैं उस वक्त नशे में था. हम होटल के बार में थे. तभी वहां कुछ इंग्लैंड के खिलाड़ी फैंसी ड्रेस में नजर आए, इनमें जो रूट भी थे. रूट ने अपनी दाढ़ी की जगह हरे रंग की विग लगा ली थी. मुझे लगा कि वो हाशिम अमला का मजाक उड़ा रहे हैं. मैं उनके पास गया और विग हटाने लगा, तभी हमारे बीच कहासुनी हुई और मैंने उन्हें मुक्का मार दिया था.'

Advertisement

फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स का हैं पार्ट

डेविड वॉर्नर फिलहाल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का पार्ट हैं. पिछले साल आईपीएल के पहले चरण में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद वॉर्नर को सनराइजर्स की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था. इसके बाद केन विलियमसन को प्रबंधन ने टीम का कप्तान बनाया था. उस समय ऐसी खबरें आई थीं कि टॉम मूडी और डेविड वॉर्नर की बिल्कुल नहीं बनती है. बाद में वॉर्नर और सनराजर्स एक-दूसरे से जुदा हो गए. आईपीएल में वॉर्नर के नाम 162 मैचों में 42.01 की से 5881 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 55 अर्धशतक शामिल रहे.

 

Advertisement
Advertisement