scorecardresearch
 

जन्मदिन विशेष: ये 7 रिकॉर्ड धोनी को सबसे अलग करते हैं!

रांची की गलियों से निकला एक लड़का देखते ही देखते क्रिकेट की दुनिया का सरताज बन गया. जिसका नाम है महेंद्र सिंह धोनी. दिग्गज भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 7 जुलाई को 36 साल के हो गए हैं. पूरे देश-दुनिया में धोनी के चाहने वाले उनका बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर हम आपके सामने कुछ ऐसे रिकॉर्ड रखते हैं, जो दर्शाते हैं कि माही सबसे अलग हैं...

Advertisement
X
हैप्पी बर्थडे एमएस धोनी
हैप्पी बर्थडे एमएस धोनी

Advertisement

रांची की गलियों से निकला एक लड़का देखते ही देखते क्रिकेट की दुनिया का सरताज बन गया. जिसका नाम है महेंद्र सिंह धोनी. दिग्गज भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 7 जुलाई को 36 साल के हो गए हैं. पूरे देश-दुनिया में धोनी के चाहने वाले उनका बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर हम आपके सामने कुछ ऐसे रिकॉर्ड रखते हैं, जो दर्शाते हैं कि माही सबसे अलग हैं...

1. 7वें नंबर पर बल्लेबाजी कर के दो शतक

करियर की शुरुआत में धोनी ऊपरी क्रम में बैटिंग करते थे, लेकिन जब से कप्तान बने उसके बाद से वे निचले क्रम में खेलने लगे. 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए धोनी के नाम सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने इस क्रम पर दो शतक लगाए हैं, एक 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ और दूसरा एशिया इलेवन की ओर से अफ्रीका इलेवन के खिलाफ.

Advertisement

2. छक्कों के सरताज माही

मैदान पर लंबे-लंबे छक्के मारने की क्षमता हमेशा ही धोनी की ताकत रही है. धोनी अभी तक कुल 322 छक्के जड़ चुके हैं. इनमें से 208 छक्के तो वनडे में ही हैं. धोनी वनडे में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले भारतीय हैं.

3. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग

धोनी जितने चतुर बल्लेबाज हैं विकेट के पीछे उनकी फुर्ती भी उतनी ही दिखती है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी के नाम 158 स्टंपिंग का रिकॉर्ड है. वहीं अगर कुल शिकार की बात करें, तो धोनी ने अभी तक कुल 732 शिकार किए हैं.

4. विकेटकीपर के तौर पर एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन

एक विकेटकीपर के तौर पर एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी धोनी के नाम हैं. धोनी ने 2005 में जयपुर में श्रीलंका के खिलाफ 183 रन बनाए थे.

5. 76 टी-20, 1200 से ज्यादा रन, मात्र 1 अर्धशतक

तेज बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाने वाले धोनी के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी है. उन्होंने अभी तक कुल 76 टी-20 खेले हैं, जिनमें 1200 से अधिक रन बनाए हैं. पर अर्धशतक सिर्फ एक है. धोनी ने अर्धशतक भी अभी हाल ही में जड़ा था.

6. अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा जीत

Advertisement

बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम कई रिकॉर्ड हैं, जिनमें से एक सबसे ज्यादा टी-20 जीत का है. धोनी ने 72 टी-20 में कप्तानी की और 41 मैच जीते. भारत ने वनडे और टेस्ट में भी सबसे ज्यादा मैच धोनी की कप्तानी में ही जीते हैं.

7. विकेटकीपर होने के बावजूद बॉलिंग करने का रिकॉर्ड

ये रिकॉर्ड थोड़ा अनोखा है, विकेटकीपर होने के बावजूद भी धोनी ने अभी तक 9 मैचों में गेंदबाजी की है. इससे पहले भारत की ओर से सैयद किरमानी ने भी 3 बार गेंदबाजी में हाथ आजमाया था.

इसके अलावा भी बतौर कप्तान सभी आईसीसी ट्रॉफी जीतना, भारत को नंबर 1 टीम बनाना, कई मैचों में टीम को हार के मुंह से निकाल कर जीत दिलवाना ऐसे कई कारनामें धोनी के नाम है. हालांकि अब ये शेर बूढ़ा हो चला है, लेकिन अभी भी फैंस की नजरों में धोनी ही सर्वश्रेष्ठ हैं.

हैप्पी बर्थडे महेंद्र सिंह धोनी.

 

Advertisement
Advertisement