scorecardresearch
 

टीम इंडिया के 'गब्बर' को जन्मदिन मुबारक!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट मैच में ताबड़तोड़ 187 रन ठोंककर क्रिकेट की दुनिया में छा जाने वाले शिखर धवन आज 29 बरस के हो गए हैं. मोहाली क्रिकेट ग्राउंड पर शिखर ने भारत के लिए करियर के पहले मैच में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 5 दिसंबर 1985 को पैदा हुए धवन ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. यहां पढ़िए शिखर से जुड़ी 8 बातें...

Advertisement
X
Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट मैच में ताबड़तोड़ 187 रन ठोंककर क्रिकेट की दुनिया में छा जाने वाले शिखर धवन आज 29 बरस के हो गए हैं. मोहाली क्रिकेट ग्राउंड पर शिखर ने भारत के लिए करियर के पहले मैच में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 5 दिसंबर 1985 को पैदा हुए धवन ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. यहां पढ़िए शिखर से जुड़ी 8 बातें...

Advertisement

1. 2010 में पहला इंटरनेशनल वनडे मैच खेलने वाले धवन ने बड़ी तेजी से टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 6 शतक और 11 अर्धशतक हैं. इसके साथ ही उन्होंने आईसीसी रैंकिंग के टॉप 10 में भी जगह बनाई. क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में एक छोर पर टीम इंडिया के लिए अब धवन की मौजूदगी रहती है.

2. टेस्ट करियर के दस मैचों में दो शतक बनाने वाले शिखर धवन अपनी मूंछों के लिए भी खासे लोकप्रिय हैं. उनको देख के युवाओं के बीच मूंछ रखने का नया ट्रेंड चल पड़ा है.

3. जून 2013 में शिखर धवन ने इंग्लैंड की धरती पर आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में तहलका मचा दिया. उन्हें गोल्डेन बैट से नवाजा गया, इस सम्मान को उन्होंने उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों को समर्पित किया.

Advertisement

4. बंगाल से ताल्लुक रखने वाली और अपने 10 साल बड़ी ब्रिटिश एनआरआई आयशा मुखर्जी से शादी रचाने वाले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के लिए वनडे क्रिकेट ज्यादा सहज नजर आता है.

5. आयशा से शिखर की मुलाकात सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए हुई. और इस जोड़ी को हरभजन सिंह ने मिलवाया. ऑस्ट्रेलिया दौरे और क्रिकेट विश्व कप में धवन टीम इंडिया की बड़ी उम्मीद होंगे.

6. क्रिकेट के अलावा शिखर धवन पूरी तन्मयता से योग करते हैं. हां उनकी बॉडी पर नजर आने वाले टैटू भी उनके शौक की नुमाइश करते हैं.

7. टीम इंडिया के अपने साथियों के बीच शिखर धवन 'गब्बर' के नाम से जाने जाते हैं. शिखर ने हाल ही में एक टीवी कार्यक्रम के दौरान इस नाम के पीछे की कहानी बताई थी. शिखर जब सिली प्वाइंट पर फील्डिंग करते थे, तो बीच बीच में हंसी मजाक के लिए फिल्म शोले के पात्र 'गब्बर' के डॉयलॉग बोला करते थे. लिहाजा साथियों ने उनका नाम 'गब्बर' रख दिया.

8. अपनी पत्नी आयशा से मुलाकात के बाद शिखर ने डायरी लिखना शुरू किया. इसमें वह अपने खेलने के तरीके पर खुद के विचार नोट करते थे.

Advertisement
Advertisement