scorecardresearch
 

पाकिस्तान क्रिकेट के जेंटलमेन अब्दुल रज्जाक को जन्मदिन मुबारक

दुनिया भर में कई ऐसे क्रिकेटर हुए जिन्होंने मैदान में बड़ी बड़ी मिसालें कायम कीं. कुछ ने अपने गेंद और बल्ले से लोगों का दिल जीता, तो कुछ ने अपने खेल के साथ साथ अपने स्वभाव से भी करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के मन में छाप छोड़ी. ऐसे ही कुछ क्रिकेटरों में पाकिस्तान के अब्दुल रज्जाक भी हैं. रज्जाक ने बहुत कम उम्र में बड़ा नाम कमा लिया था, लेकिन बावजूद इसके भी उनके अंदर कभी अहंकार हावी नहीं हुआ.

Advertisement
X
अब्दुल रज्जाक
अब्दुल रज्जाक

दुनिया भर में कई ऐसे क्रिकेटर हुए जिन्होंने मैदान में बड़ी बड़ी मिसालें कायम कीं. कुछ ने अपने गेंद और बल्ले से लोगों का दिल जीता, तो कुछ ने अपने खेल के साथ साथ अपने स्वभाव से भी करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के मन में छाप छोड़ी. ऐसे ही कुछ क्रिकेटरों में पाकिस्तान के अब्दुल रज्जाक भी हैं. रज्जाक ने बहुत कम उम्र में बड़ा नाम कमा लिया था, लेकिन बावजूद इसके भी उनके अंदर कभी अहंकार हावी नहीं हुआ. उन्होंने अपने विरोधियों को कभी मुंह से नहीं, बल्कि हमेशा अपने खेल से जवाब दिया. चेहरे पर कभी न छुपने वाली मुस्कराहट वाले अब्दुल रज्जाक मंगलवार को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं.

Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर हमेशा ही चर्चा में रही है. जावेद मियांदाद से लेकर शाहिद अफरीदी तक अपने बड़बोलेपन और गैरजिम्मेदाराना बयानों के लिए अक्सर आलोचनाओं के घेरे में रहे. लेकिन उसी टीम का हिस्सा रहे अब्दुल रज्जाक ने अपने खेल और अपने शालीन व्यवहार के जरिए क्रिकेट प्रेमियों के दिल में अलग जगह बनाई.

दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक अब्दुल रज्जाक का जन्म 2 दिसंबर 1979 को लाहौर में हुआ. उन्हें अपना पहला वनडे 1996 में खेलने का मौका मिला. हालांकि शुरूआत में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और उन्होंने पहले तीन सालों में मात्र 13 वनडे खेले. लेकिन 1999 में रज्जाक पाक टीम के नियमित सदस्य बन गए, और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

रज्जाक ने वकार, वसीम और शोएब अख्तर को दी कड़ी टक्कर
अब्दुल रज्जाक की एंट्री पाकिस्तानी टीम में तब हुई जब वकार यूनुस और वसीम अकरम अपने चरम पर थे. इन दोनों गेंदबाजों के सामने अच्छे अच्छे अपने घुटने टेकते दिखाई देते थे. जरा सोचिए कितना मुश्किल रहा होगा वो दौर जब रज्जाक ने इन दिग्गजों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई. रज्जाक ने अपनी रफ्तार और रिवर्स स्विंग से दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान किया. 1997 में शोएब अख्तर भी पाकिस्तान की इस तेज गेंदबाजी के बेड़े में शामिल हो गए. लेकिन रज्जाक ने अपनी सटीक गेंदबाजी से इन तीनों तेज गेंदबाजों के साथ कंधे से कंधा मिलकर पाकिस्तान को कई मैच जिताए. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 265 वनडे मैचों में 269 विकेट हासिल किए, जबकि 46 टेस्ट में रज्जाक के नाम 100 विकेट हैं.

Advertisement

...जब रज्जाक ने ग्लेन मैकग्रा को जड़े थे एक ही ओवर में लगातार 5 चौके
रज्जाक सिर्फ अपनी गेंदबाजी ही नहीं बल्कि अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए भी खासे मशहूर रहे. 2000 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में रज्जाक ने ग्लेन मैकग्रा को एक ही ओवर में लगातार 5 चौके जड़ दिए थे. उस त्रिकोणीय श्रंखला में रज्जाक को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द सीरीज' के खिताब से नवाजा गया था. टूर्नामेंट की तीसरी टीम भारत थी. हालांकि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पराजित कर दिया था. रज्जाक ने 265 वनडे में 5080 रन बनाए, जबकि 46 टेस्ट में रज्जाक के नाम 1946 रन हैं.

कुछ खास बातें:
* अब्दुल रज्जाक के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र (20 साल) में हैट्रिक लेने का विश्व रिकॉर्ड है. रज्जाक ने जून 2000 में श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा अंजाम दिया था.

* रज्जाक वनडे में एक ही मैच में अर्धशतक बनाने और 5 विकेट लेने वाले दुनिया के 5वें खिलाड़ी हैं. सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, कपिल देव, इयान बॉथम और शाहिद आफरीदी के नाम भी यह उपलब्धि है.

* अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान के लिए नंबर 1 से लेकर नंबर 11 तक हर पोजीशन पर बैटिंग की है.

* रज्जाक टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन 100 विकेट लेने वाले दुनिया के महज 53वें खिलाड़ी हैं. ऐसा करने वाले वे पाकिस्तान के 8वें क्रिकेटर हैं.

Advertisement
Advertisement