scorecardresearch
 

46 के हुए अजय जडेजा, 1996 वर्ल्ड कप में की थी वकार की धुनाई...

वहीं शारजाह में इंग्लैंड के खिलाफ 1 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिए थे. अजय जडेजा पर मैच फिक्सिंग कांड में फंसने के बाद 5 साल का बैन भी लगा था, हालांकि 2003 में अदालत ने उनपर से यह बैन हटा दिया था.

Advertisement
X
46 के हुए अजय जडेजा...
46 के हुए अजय जडेजा...

Advertisement

पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा 1 फरवरी को 46 बरस के हो गए हैं. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग के लिए मशहूर रहे अजय जडेजा ने 1996 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम ओवरों में 25 गेंदों में ताबड़तोड़ 45 रनों की पारी खेली थी. उस मैच में वकार युनुस के ओवर में 22 रन बनाकर अजय जडेजा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थीं.

 

वहीं शारजाह में इंग्लैंड के खिलाफ 1 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिए थे. अजय जडेजा पर मैच फिक्सिंग कांड में फंसने के बाद 5 साल का बैन भी लगा था, हालांकि 2003 में अदालत ने उनपर से यह बैन हटा दिया था.

अजय जडेजा क्रिकेट के मैदान के अलावा फिल्मी पर्दे पर भी छाए रहे उन्होंने खेल, पल दिल के साथ, काई पो छे जैसी कई फिल्मों में कई किरदार निभाएं हैं. जडेजा ने अपने करियर में कुल 196 वनडे मैचों में 5359 रन बनाए थे. उन्होंने अपने करियर में कुल 6 शतक और 30 अर्धशतक लगाए थे.

Advertisement
Advertisement