scorecardresearch
 

कीर्ति आजाद और रमन लांबा को Happy Birthday

भारतीय क्रिकेट जगत में आज दो क्रिकेटरों का बर्थडे है. पहला कीर्ति आजाद जो क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति में चले गए और दूसरे रमन लांबा जो फिलहाल इस दुनिया में ही नहीं हैं.

Advertisement
X
रमन लांबा और कीर्ति आजाद
रमन लांबा और कीर्ति आजाद

भारतीय क्रिकेट जगत में आज दो क्रिकेटरों का बर्थडे है. पहला कीर्ति आजाद जो क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति में चले गए और दूसरे रमन लांबा जो फिलहाल इस दुनिया में ही नहीं हैं.

Advertisement

कीर्ति आजाद के बारे में रोचक बातें: कीर्ति आजाद का जन्म 2 जनवरी 1959 को बिहार के पूर्णियां में हुआ था. उन्होंने भारत के लिए 7 टेस्ट और 25 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं. आजाद ऑलराउंडर थे और आतिशी बल्लेबाजी करने के अलावा ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते थे. 1980-81 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए उन्हें सरप्राइज कॉल मिला और टीम में शामिल किया गया. आजाद 1983 में वर्ल्ड कप विनिंग टीम के सदस्य थे. उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति में लक आजमाया. कीर्ति के पिता भागवत झा आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

टेस्ट करियरः आजाद ने 7 टेस्ट मैचों में 11.25 की औसत से 135 रन बनाए जबकि 124.33 की औसत से तीन विकेट झटके.

वनडे करियरः 25 वनडे मैचों में उन्होंने 14.15 की औसत से 269 रन बनाए और 39 की औसत से 7 विकेट झटके.

Advertisement

फर्स्ट क्लास क्रिकेटः आजाद के नाम 142 फर्स्ट क्लास मैचों में 39.48 की औसत से 6,634 रन और 30.72 की औसत से 234 विकेट दर्ज हैं.

रमन लांबा के बारे में रोचक बातें: 2 जनवरी 1960 को क्रिकेटर रमन लांबा का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था. रमन लांबा दाएं हाथ के बल्लेबाज थे जिन्होंने 1980 में दिल्ली की ओर से रणजी खेलना शुरू किया और आखिरी वक्त तक वह दिल्ली रणजी टीम के सदस्य बने रहे. रमन लांबा की मृत्यु बांग्लादेश में ढाका क्लब क्रिकेट मैच में सिर पर गेंद लगने से हो गई थी रमन उस वक्त शॉर्ट लेग पर बिना हेलमेट के फील्डिंग कर रहे थे. बल्लेबाज मेहराब हुसैन ने गेंद को जोर से मारा और वह लांबा के सिर पर लगी और वापस विकेटकीपर मसूद खालिद के पास पहुंच गई. हालांकि चोट गंभीर नहीं लग रही थी, इंटरनल ब्लीडिंग से उनका निधन हुआ था. दिल्ली से एक न्यूरोसर्जन को बुलाए जाने के बावजूद जल्द ही उनकी मृत्यु हो गई.

टेस्ट करियरः लांबा ने 4 टेस्ट मैचों में 20.40 की औसत से 102 रन बनाए.

वनडे करियरः 32 वनडे मैचों में उन्होंने 27.00 की औसत से 783 रन बनाए और 20 की औसत से 1 विकेट झटका.

Advertisement

फर्स्ट क्लास क्रिकेटः लांबा के नाम 121 फर्स्ट क्लास मैचों में 53.86 की औसत से 8776 रन और 70.50 की औसत से 6 विकेट दर्ज हैं.

Advertisement
Advertisement