टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन 99.94 का औसत, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 95.15 का औसत, क्रिकेट खेलने वाले हर इंसान के लिए सफलता का पैमाना बन चुका है उनके साथ नाम जुड़ना.
सचिन से भी बेहतर थे डॉन
जहां पूरी दुनिया के क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर बनना चाहते हैं वहीं सचिन से पूछें तो शायद वो डॉन बनना चाहें, ऐसा जलवा है इनका. अगर सचिन क्रिकेट के भगवान हैं तो ये हैं भगवान से जस्ट डबल. इनकी आभा से शायद ही कोई क्रिकेट को जानने वाला बच पाया हो. ऐसे महान क्रिकेटर सर डॉन ब्रेडमैन का आज जन्मदिन है. आइए आपको बताते हैं सर डॉन ब्रेडमैन के बारे में कुछ अनसुनी और मजेदार बातें.
ब्रेडमैन के बारे में अनसुनी बातें
1- सर डॉन ब्रेडमैन का टेस्ट औसत 99.94 है. ये ऐसा रिकॉर्ड है जो अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है, जानकार तो यह भी कहते हैं कि इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए शायद डॉन को दोबारा से आना होगा.
2- पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा बैटिंग औसत का रिकॉर्ड ब्रेडमैन के ही नाम है. उन्होंने 1931-32 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 201.50 के औसत से रन बनाए थे.
3- टेस्ट के अलावा ब्रेडमैन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी 95.15 का औसत था.4- ब्रेडमैन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक मारने का भी रिकॉर्ड है, उन्होंने 12 दोहरे शतक जमाए थे.
5- इंग्लैंड के खिलाफ 5028 रन बनाने वाले ब्रेडमैन इतिहास के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिसने एक देश के खिलाफ 5000 रन बनाए हैं.
6- एक सीरीज में सबसे ज्यादा दोहरे शतक मारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड डॉन के ही नाम है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में 3 दोहरे शतक जमाए थे.
7- एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रेडमैन के नाम है, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में 975 रन बना डाले थे.
8- ब्रेडमैन ने सात अलग-अलग सीरीजों में 500 से ज्यादा रन बनाए थे, जो कि एक रिकॉर्ड है, डॉन के अलावा वेस्टइंडीज ब्रायन लारा महज दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जो ये कारनामा कर पाए हैं.
9- लगातार 6 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन इकलौते ऐसे विशुद्ध बल्लेबाज हैं जिसने अपने करियर में शतकों से ज्यादा अर्धशतक जड़े हैं.
10- ब्रेडमैन ने अपने करियर के 6996 रनों में से सिर्फ शतकों की बदौलत 5393 रन बनाए जो कि उनके करियर के कुल रनों का 77.09 परसेंट है, किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा.
11- प्रति मैच शतकों के मामले में भी ब्रेडमैन दूसरे नंबर पर मौजूद मैथ्यू हेडेन से बहुत आगे हैं. जहां हेडेन ने अपने करियर के 3.43 वें मैच में एक शतक लगाया है वहीं इस मामले में ब्रेडमैन का औसत 1.79 टेस्ट का है.
12- टेस्ट मैच के एक दिन के खेल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रेडमैन के नाम है, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में लीड्स के मैदान पर 309 रन बना डाले थे.
13- भारत के खिलाफ छह पारियां खेलने वाले डॉन ब्रेडमैन का औसत 178.75 है.14- ब्रेडमैन ने अपनी तीसरी ही पारी में अपना औसत 50 तक पहुंचा लिया था और इसके बाद अपने पूरे करियर में ब्रेडमैन का औसत कभी भी 50 से नीचे नहीं आया.
15- ब्रेडमैन सचिन तेंदुलकर से बहुत प्रभावित थे, उनका कहना था कि सचिन को देखकर उन्हें अपने खेलने के दिन याद आते हैं.