scorecardresearch
 

Happy Birthday Virender Sehwag: पाकिस्तान के खिलाफ उस तिहरे शतक की कहानी, जिसने वीरेंद्र सहवाग को बनाया 'मुल्तान का सुल्तान'

टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सहवाग ने अपने करियर में कई यादगार पारियां खेली हैं, लेकिन साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेली गई उनकी 309 रनों की पारी के मायने ही अलग हैं. सहवाग को उस पारी के बाद से 'मुल्तान का सुल्तान' कहा जाने लगा.

Advertisement
X
वीरेंद्र सहवाग (@Getty)
वीरेंद्र सहवाग (@Getty)

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग आज (20 अक्टूबर) अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. दुनिया भर के फैन्स एवं क्रिकेटर्स इस दिग्गज खिलाड़ी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. 'नजफगढ़ के नवाब' वीरेंद्र सहवाग का शुमार दुनिया के सबसे आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाजों में होता है. यह कहा जा सकता है कि टेस्ट क्रिकेट को बेखौफ अंदाज में खेलना उन्होंने ही सिखाया. 

Advertisement

वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में कई यादगार पारियां खेली हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेली गई उनकी 309 रनों की पारी कुछ खास मायने रखती है. इस तिहरे शतक ने सहवग को 'मुल्तान का सुल्तान' बना दिया. साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को वनडे स्टाइल में खेलने की अपनी छवि से पूरी दुनिया को वाकिफ कराया. 

सहवाग ने वह तिहरा शतक साल 2004 में जड़ा था, जब भारतीय टीम तीन टेस्ट और पांच वनडे मुकाबले के लिए पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर गई थी. दौरे का आगाज मुल्तान से हुआ. जहां टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था. उस मैच में सौरव गांगुली की अनुपस्थिति में कार्यवाहक कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग फैसला किया था.

पहले दिन ही बना दिए 228 रन

भारतीय पारी की शुरुआत काफी शानदार रही और सहवाग ने आकाश चोपड़ा के साथ मिलकर 40 ओवर के भीतर ही 160 रनों की पार्टनरशिप कर डाली. हालांकि इस पार्टनरशिप में आकाश चोपड़ा का योगदान महज 42 रनों का था. जब आकाश चोपड़ा आउट हुए तबतक सहवाग अपना शतक पूरा कर चुके थे. सहवाग ने शोएब अख्तर की बॉल पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया.

Advertisement
sehwag
वीरेंद्र सहवाग, PIC: (Getty Images)

आकाश चोपड़ा के बाद राहुल द्रविड़ क्रीज पर उतरे, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए और 6 रनों के स्कोर मोहम्मद सामी का शिकार हो गए. इसके बाद सचिन तेंदुलकर और सहवाग ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया. दोनों ही खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को कोई मौका नहीं दिया खूब रन बटोरे. पहले दिन का खेल जब समाप्त हुआ तो भारत का स्कोर 2 विकेट पर 356 रन था. इनमें 228 रन सहवाग के बल्ले से निकले थे.

... फिर आया वो यादगार पल

मैच के दूसरे दिन (29 मार्च) सहवाग से तिहरे शतक की उम्मीद थी और उन्होंने बिल्कुल भी निराश नहीं किया. लंच के कुछ देर बाद ही सहवाग ने सकलैन मुश्ताक की बॉल पर छक्का लगाकर तिहरा शतक पूरा कर लिया. इसके साथ ही सहवाग टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे. सहवाग ने महज 364 बॉल का सामना करते हुए यह उपलब्धि हासिल की जिसमें 38 चौके एवं छह छक्के शामिल थे.

सहवाग तिहरा शतक बनाने के कुछ देर बाद ही चलते बने, लेकिन तबतक वह इतिहास रच चुके थे. सहवाग को 309 रनों के निजी स्कोर पर मोहम्मद सामी ने चलता किया था. सहवाग और सचिन के बीच तीसरे विकेट के लिए 336 रनों की साझेदारी हुई थी जिसके चलते भारत काफी मजबूत स्थिति में पहुंच चुका था. फिर युवराज सिंह (59 रन) और तेंदुलकर ने शतक साझेदारी कर भारत को 650 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया. 

Advertisement

अंततः भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 675 रनों के स्कोर पर पारी घोषित कर दी. हालांकि राहुल द्रविड़ के पारी घोषित करने के फैसले पर खूब सवाल खड़े हुए थे क्योंकि सचिन उस समय 194 रनों के स्कोर पर नाबाद थे. मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने वह मैच एक पारी और 52 रनों से जीता था.

सकलैन का साबित हुआ आखिरी मैच

वीरेंद्र सहवाग ने जहां तिहरे शतक से पाकिस्तानी फैन्स को अपना मुरीद बना लिया.‌ वही सकलैन मुश्ताक के लिए वह टेस्ट मैच किसी सदमे से कम नहीं रहा. सकलैन ने उस मैच में कुल 43 ओवर में 204 रन खर्च कर दिए थे. खास बात यह रही कि सकलैन मुश्ताक उसके बाद फिर कभी पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैच नहीं खेल पाए.

पाकिस्तान के खिलाफ रहा शानदार रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग का टेस्ट रिकॉर्ड काफी शानदार है. सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 टेस्ट मैचों में 91.14 की औसत से 1276 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक निकले थे. सहवाग पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलों में शोएब अख्तर के गेंदों की जमकर खबर लिया करते थे. वीरेंद्र सहवाग ने कुल 104 टेस्ट मैचों में 8586 रन बनाए थे, जिनमें 23 शतक शामिल रहे. वीरू का हाईस्कोर 319 रहा, जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था.

Advertisement

वनडे में भी लगाया दोहरा शतक

वह दो तिहरा शतक लगाने वाले टीम इंडिया के इकलौते खिलाड़ी हैं. वनडे इंटरनेशनल की बात की जाए तो, वीरेंद्र सहवाग ने 15 शतक और 38 अर्धशतकों की मदद से 8283  रन बनाए थे. वनडे इंटरनेशनल में सहवाग का हाईस्कोर 219 रन रहा. इसके अलावा 19 टी20 इंटरनेशनल में सहवाग के नाम पर 394 रन भी दर्ज हैं.

 

Advertisement
Advertisement