दुनिया भर में आज (8 मई) लोग मदर्स डे मना रहे है. मदर्स डे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. बच्चे चाहे जितने भी बड़े हो जाएं लेकिन वह मां के लिए हमेशा छोटे ही रहते हैं. कई मशहूर क्रिकेटरों ने इस खास मौके पर माताओं के प्रति प्यार एवं आभार व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा, सभी माताओं को ढेर सारा प्यार और खुशी. आपकी ताकत बेजोड़ है और यहां आपको मातृ दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपनी मां की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'दुनिया में हमारी हजारों चिंताएं हो सकती हैं, लेकिन हमारी मां की मुख्य चिंता अभी भी यही रहती है कि क्या हमने समय पर भोजन किया है. ऐसा है मां का प्यार.'
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) भी मदर्स डे के अवसर को संबोधित करने के लिए एक स्पेशल वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में कप्तान केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, शशांक सिंह और उमरान मलिक सभी माताओं को विश करते दिखाई दे रहे हैं.
गुजरात टाइटन्स (GT) के स्पिनर राशिद खान ने अपनी दिवंगत मां के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा. राशिद ने लिखा, 'डियर मॉम, क्या आप वापस आ सकती हैं और थोड़ी देर रुक सकती हैं. मैं आपकी आवाज सुनना चाहता हूं और आपको मुस्कुराता हुआ देखना चाहता हूं. मैं आपको कस कर पकड़ना चाहता हूं और आपको कभी नहीं जाने देना चाहता हूं. आपको याद करना आसान है और मैं इसे हर दिन करता हूं. लेकिन आपको याद करके दिल में दर्द होता है, जो कभी दूर नहीं होगा.
मदर्स डे मनाने की शुरुआत एना जार्विस नाम की एक अमेरिकी महिला ने की थी. जब एना की मां की निधन हुआ तो उन्होंने उनके सम्मान में स्मारक बनवाया और मदर्स डे की शुरुआत की. एना के इस कदम के बाद अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने 9 मई 1914 में मदर्स डे मनाने की शुरुआत की. बाद मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाने लगा.