टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली शुक्रवार को 44 साल के हो गए और भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के चहेते ‘दादा’ को सोशल मीडिया पर सभी तबकों से बधाई मिली.
महेंद्र सिंह धोनी द्वारा रिकॉर्ड तोड़े जाने से पहले टीम इंडिया के सफलतम कप्तान रहे सौरव गांगुली के जन्मदिन पर #HappyBirthdayDada ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा.
टीम इंडिया के नए हेड कोच और पूर्व कप्तान और साथी खिलाड़ी रहे अनिल कुंबले ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे सौरव गांगुली. ईश्वर आपको ढेर सारा प्यार और आशीष दे.’
Happy birthday @SGanguly99! May the almighty shower lots of love and blessings!
— Anil Kumble (@anilkumble1074) July 8, 2016
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी गांगुली को उनके जन्मदिन की बधाई दी.
Happy Birthday Dada, May all your dreams come true!! @SGanguly99 pic.twitter.com/q2ntdZlgAB
— sachin tendulkar (@sachin_rt) July 8, 2016
पूर्व टेस्ट कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे दादा. आप भारत का परचम यूं ही लहराते रहे जैसे आपने लॉर्डस पर कमीज लहराई थी.’
HappyBirthdayDada @SGanguly99.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 8, 2016
May you keep on helping India wave our flag high,just like u waved ur shirt at Lords pic.twitter.com/2ohxDlIKT5
वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा.
Happy Birthday @SGanguly99 🎂🎁🎉Have a gr8 year👍
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) July 8, 2016
वहीं मोहम्मद कैफ ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे दादा! @SGanguly99 से अधिक और किसी कप्तान ने मेरे क्रिकेट करियर में बड़ी भूमिका नहीं निभाई है. उनके लंबे जीवन की कामना करता हूं.’
Happy Birthday Dada! No captain has played a bigger role in my career than @SGanguly99. Wishing him a long life. pic.twitter.com/dwGeXaYMts
— Mohammad Kaif (@KaifSays) July 8, 2016
बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडिल पर लिखा, ‘टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई. हैप्पी बर्थडे दादा.’
Here's wishing a very Happy Birthday to former #TeamIndia captain @SGanguly99 #HappyBirthdayDada pic.twitter.com/drWHWjdvJN
— BCCI (@BCCI) July 8, 2016
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर गांगुली को बधाई देते हुए कहा, ‘आपको जीवन में तमाम सफलता और प्रसन्नता मिले.’
Birthday greetings to @SGanguly99 Wish you all the success and happiness in life
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 8, 2016
बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने भी सौरव को उनके जन्मदिन पर बधाई दी.
#HappyBirthday @SGanguly99 have a wonderful time! Best wishes from team @BCCI ! pic.twitter.com/CcIX9Iub40
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 8, 2016
दमदार था गांगुली का क्रिकेट करियर
भारतीय क्रिकेट का हुलिया बदलने वाले गांगुली ने टीम को विदेश में जीतने का शउर सिखाया. वह 2000 में मैच फिक्सिंग प्रकरण के बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन की जगह कप्तान बने.’
गांगुली ने 1996 में लार्डस पर शतक के साथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने विदेश में 28 में से 11 टेस्ट जीते जो भारतीय रिकॉर्ड है. गांगुली ने 113 टेस्ट में 7,213 और 311 वनडे में 11,363 रन बनाए. उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम चैम्पियंस ट्रॉफी 2001 (श्रीलंका) और 2003 वर्ल्ड कप (दक्षिण अफ्रीका) के फाइनल में पहुंची. इसके अलावा भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ नेट वेस्ट सीरीज जीती जिसके बाद उन्होंने लॉर्डस की बालकनी में कमीज उतारकर लहराई थी.
2008 में सौरव गांगुली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो गए और फिलहाल बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समित के सदस्य हैं.
गांगुली के प्रशंसकों ने ‘प्रिंस आफ कोलकाता’ का जन्मदिन बेहाला स्थित उनके निवास पर केक काटकर मनाया. गांगुली की तस्वीर वाला दस किलो का केक उनके फैन क्लब ने तैयार कराया था जिसमें उन्हें ईडन गार्डन की आउटफील्ड पर फोन पर बात करते दिखाया गया है.