scorecardresearch
 

गिलक्रिस्ट ने 12 साल बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- लक्ष्मण का कैच छोड़ने पर लिया संन्यास

गिलक्रिस्ट ने टेस्ट से संन्यास के 12 साल बाद इस बात की पुष्टि की कि एडिलेड में लक्ष्मण का कैच टपकाने के बाद ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया था.

Advertisement
X
Adam Gilchrist and VVS Laxman (File photo, AFP)
Adam Gilchrist and VVS Laxman (File photo, AFP)

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने टेस्ट से संन्यास के 12 साल बाद इस बात की पुष्टि की कि एडिलेड में वीवीएस लक्ष्मण का कैच टपकाने के बाद ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया था. साथ ही उनका मानना है कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज लक्ष्मण और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 2000 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मुश्किलें खड़ी की थीं.

48 साल के गिलक्रिस्ट ने टीवी प्रजेंटर मडोना टिक्सेइरा के शो लाइव कनेक्ट पर कहा, 'लक्ष्मण भारत के बाकी बल्लेबाजों के साथ हमारे खिलाफ काफी रन बनाते थे और फिर इसके बाद हरभजन आकर हमारे विकेट लेते थे.' उल्लेखनीय है कि लक्ष्मण ने अपने टेस्ट करियर के दौरान (1998-2012) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49.67 के एवरेज से 2434 रन बनाए थे. जिसमें उनके 6 शतक और 12 अर्धशतक शामिल थे.

Advertisement

PAK के पूर्व कप्तान ने ब्रिटेन में ‘बायो बबल’ तोड़ा, पीसीबी हुआ नाराज

गिलक्रिस्ट ने 2008 में एडिलेड में भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में संन्यास की घोषणा कर दी थी. ऐसी खबरें थी कि उन्होंने यह फैसला लक्ष्मण का कैच छोड़ने के बाद लिया था. भारत के खिलाफ उस सीरीज के चौथे टेस्ट के बीच में ही गिलक्रिस्ट ने अपने संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने वह सीरीज 2-1 से जीती थी. 12 साल बाद अब उन्होंने चुप्पी तोड़ी.

View this post on Instagram

Learning from the Legend @gilly381 on how to deal with uncertainties... Not a single dull moment with him on Live connect ❤️ #mondaymotivation . . . . . . . #staysafe #stayhome #stayclam #staypositive #everythingsgonnabealright #tuffbrowngirl #legendsofcricket #legend #humblesoul #blessed😇 #livechat #liveconnect #cricketfans #cricketlove #iplupdates #greatcricketer🏏😉 #wicketkeeper

A post shared by Madonna Tixeira - TV presenter (@madonnatix) on

उन्होंने कहा, 'अगर आप टेस्ट मैच में लक्ष्मण का कैच छोड़ते हैं तो मुझे लगता है कि यह संन्यास लेने का अच्छा कारण है. आप उन्हें ज्यादा मौके नहीं दे सकते. गिलक्रिस्ट ने कहा कि वह हमेशा अच्छे फॉर्म में रहते हुए संन्यास लेना चाहते थे.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'जहां तक संन्यास की बात है तो मैं हमेशा यह सोचता था कि मैं तब संन्यास लूंगा जब लोग कहेंगे कि आप खेलते रहो न कि आप संन्यास क्यों नहीं ले लेते.'

गिलक्रिस्ट ने 396 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 905 शिकार किए, जिनमें 813 कैच और 92 स्टंपिंग शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (998) के बाद उनका यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है.

Advertisement
Advertisement