पहले सुरेश रैना, फिर दिनेश कार्तिक और अब गिरेगा टीम इंडिया का एक और विकेट. जी हां अपने साथी खिलाड़ियों की राह पर चलते हुए टर्बनेटर हरभजन सिंह ने भी शादी करने का मूड बना लिया है. उन्होंने अपनी लंबे समय की गर्लफ्रेंड गीता बसरा के साथ घर बसाने की पूरी तैयारी कर ली है.
सबसे पहले हमने किया था खुलासा
भज्जी और गीता 29 अक्टूबर को परिणय सूत्र में बंधने को तैयार हैं और बताया तो ये भी जा रहा है कि शादी के लिए जालंधर के फगवाड़ा रोड पर स्थित एक होटल में इस तारीख के लिए बुकिंग भी हो चुकी है. आपको बता दें कि हमने पांच जुलाई को ही खबर दी थी कि भज्जी और गीता जल्द ही शादी करने वाले हैं. दरअसल अपने बर्थडे वाले दिन भज्जी ने जालंधर के छोटी बारादरी इलाके में अपनी मां और दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाया था. इसी पार्टी के दौरान उन्होंने अपने दोस्तों से पंजाबी में अपनी भविष्य की योजनाएं बताईं. हरभजन ने कहा, 'बिया ते पांगरा पाउन नू त्यार रहो' जिसका हिंदी में मतलब होता है, 'शादी और भांगड़ा के लिए तैयार रहो'.
साथ में फिल्म भी कर चुके हैं
आपको बता दें कि हरभजन के जन्मदिन पर ही लंबे समय से उनकी दोस्त गीता बसरा की मुख्य भूमिका वाली बॉलीवुड फिल्म 'सेकेंड हैंड हस्बैंड' भी रिलीज हुई थी, जिसमें हरभजन गेस्ट रोल में थे. फिल्म में हरभजन का रोल ऐसे युवक का था, जिससे गीता बसरा का परिवार उनकी शादी करा देता है. लोगों का कहना है कि भज्जी को ये रोल इसीलिए दिया गया, ताकि उनका और गीता बसरा का रिश्ता प्राइवेट से पब्लिक किया जा सके. हालांकि इन दोनों ने अपने रिश्ते को कभी सार्वजनिक तौर पर नहीं स्वीकारा लेकिन टीम इंडिया में हरभजन के साथी और उनके दोस्त गीता को भाभी कहकर ही बुलाते थे. इसके अलावा ये दोनों अक्सर एक साथ देखे भी जा चुके हैं. गीता ने इस सिलसिले में पहली बार अपनी फिल्म 'सेकेंड हैंड हस्बैंड' के प्रमोशन के दौरान बात की थी, उन्होंने भज्जी को गुड पर्सन बताया था. उन्होंने कहा, 'भज्जी ने काफी कम उम्र में ही क्रिकेट में सफलता हासिल कर ली थी, लेकिन वो अभी भी बेहद विनम्र हैं. वे गुड पर्सन हैं, मैं उनसे ये सीखना चाहती हूं.'
शुरू हो चुकी हैं तैयारियां
फिलहाल टीम इंडिया के साथ श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेल रहे हरभजन सिंह के कजिन गुरप्रीत विकी ने शादी की खबरों को कन्फर्म किया है. विकी के मुताबिक शादी के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. जालंधर से 20 किमी दूर फगवाड़ा रोड पर वेडिंग सेरेमनी के लिए होटल की बुकिंग भी की जा चुकी है. हालांकि, कहा ये भी जा रहा है कि अगर अक्टूबर में होने वाली साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया में भज्जी का सेलेक्शन होता है तो शादी की तारीख बदली भी जा सकती है.