टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट टीम में वापसी की और फिर जिंबाब्वे दौरे के लिए उन्हें वनडे टीम में भी शामिल किया गया. इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के साथ ही भज्जी ने एक खास क्लब में अपनी जगह बना ली है.
जिंबाब्वे के खिलाफ मंगलवार को दो विकेट लेने के साथ भज्जी 700 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले दुनिया के 12वें गेंदबाज बन गए हैं.
वहीं बात अगर भारतीय गेंदबाजों की करें तो उनसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट महज एक गेंदबाज के नाम दर्ज है. अनिल कुंबले ने 956 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं. भज्जी ने जिंबाब्वे के सिकंदर रजा को आउट करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट पूरे किए. इसके बाद लगातार दूसरी गेंद पर उन्होंने ग्रीम क्रीमर को आउट किया. हालांकि वो हैट्रिक से चूक गए.
भज्जी ने 102 टेस्ट मैचों में 416, 232 वनडे मैचों में 263 विकेट और 25 टी-20 मैचों में 22 विकेट लिए हैं. इस तरह से उनके इंटरनेशनल विकेटों का नंबर 701 हो चुका है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) 1347, शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया) 1001, अनिल कुंबले (भारत) 956, ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) 949, वसीम अकरम (पाकिस्तान) 916, शॉन पोलाक (दक्षिण अफ्रीका) 829, वकार यूनिस (पाकिस्तान) 789, चामिंडा वास (श्रीलंका) 761, कर्टनी वाल्श (वेस्टइंडीज) 746, ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) 718, डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) 705, हरभजन सिंह (भारत) 701.