टीम इंडिया में वापसी की राह खोज रहे हरभजन सिंह के ऑलराउंड खेल से पंजाब ने विजय हजारे ट्रॉफी के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में गुजरात को 28 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. भज्जी-युवी ने खोले ड्रेसिंग रूम के राज...
पंजाब के कप्तान हरभजन ने बल्लेबाजी करते हुए केवल 25 गेंद पर दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 51 रन की तूफानी पारी खेली और बाद में 10 ओवर में 51 रन देकर दो विकेट लिए जिससे उनकी टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही.
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पंजाब ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 255 रन बनाए. टर्बनेटर के नाम से मशहूर भज्जी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की तो वहीं अमितोज सिंह (75) और गुरकीरत सिंह (72) के अर्धशतकों से टीम शुरुआती झटकों से उबरने में सफल रही. टीम की तरफ से दोहरे अंक में पहुंचने वाले चौथे बल्लेबाज युवराज सिंह थे जिन्होंने 17 रन बनाए.
गुजरात की तरफ से रस कलारिया ने तीन और रोहित दहिया ने दो विकेट लिए. गुजरात ने पारी की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज स्मित पटेल का विकेट गंवा दिया जिन्हें संदीप शर्मा (39 रन देकर तीन विकेट) ने बाल्ड किया. उसके शीर्ष क्रम के बाकी बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया.
उसकी तरफ से नौवें नंबर के बल्लेबाज रोहित दहिया ने तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक 53 रन बनाए. प्रियांक पांचाल ने 38 और रूजुल भट ने 31 रन का योगदान दिया. युवराज ने गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाया और चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए.
सिद्धार्थ कौल ने 43 रन के एवज में दो विकेट लेकर महत्वपूर्ण योगदान दिया. पंजाब क्वार्टर फाइनल में 21 नवंबर को वड़ोदरा में रेलवे से भिड़ेगा.
इनपुटः भाषा से