scorecardresearch
 

हरभजन सिंह का ऑलराउंड खेल, विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा पंजाब

टीम इंडिया में वापसी की राह खोज रहे हरभजन सिंह के ऑलराउंड खेल से पंजाब ने विजय हजारे ट्रॉफी के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में गुजरात को 28 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

Advertisement
X
File photo: हरभजन सिंह
File photo: हरभजन सिंह

टीम इंडिया में वापसी की राह खोज रहे हरभजन सिंह के ऑलराउंड खेल से पंजाब ने विजय हजारे ट्रॉफी के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में गुजरात को 28 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. भज्जी-युवी ने खोले ड्रेसिंग रूम के राज...

Advertisement

पंजाब के कप्तान हरभजन ने बल्लेबाजी करते हुए केवल 25 गेंद पर दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 51 रन की तूफानी पारी खेली और बाद में 10 ओवर में 51 रन देकर दो विकेट लिए जिससे उनकी टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही.

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पंजाब ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 255 रन बनाए. टर्बनेटर के नाम से मशहूर भज्जी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की तो वहीं अमितोज सिंह (75) और गुरकीरत सिंह (72) के अर्धशतकों से टीम शुरुआती झटकों से उबरने में सफल रही. टीम की तरफ से दोहरे अंक में पहुंचने वाले चौथे बल्लेबाज युवराज सिंह थे जिन्होंने 17 रन बनाए.

गुजरात की तरफ से रस कलारिया ने तीन और रोहित दहिया ने दो विकेट लिए. गुजरात ने पारी की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज स्मित पटेल का विकेट गंवा दिया जिन्हें संदीप शर्मा (39 रन देकर तीन विकेट) ने बाल्ड किया. उसके शीर्ष क्रम के बाकी बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया.

Advertisement

उसकी तरफ से नौवें नंबर के बल्लेबाज रोहित दहिया ने तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक 53 रन बनाए. प्रियांक पांचाल ने 38 और रूजुल भट ने 31 रन का योगदान दिया. युवराज ने गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाया और चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए.

सिद्धार्थ कौल ने 43 रन के एवज में दो विकेट लेकर महत्वपूर्ण योगदान दिया. पंजाब क्वार्टर फाइनल में 21 नवंबर को वड़ोदरा में रेलवे से भिड़ेगा.

इनपुटः भाषा से

Advertisement
Advertisement