एशिया कप में भारत की शानदार शुरुआत हुई है, इस टूर्नामेंट के साथ-साथ भारत की नज़रें भविष्य पर भी हैं. इसी साल के अंत में टी-20 वर्ल्डकप होना है, जो ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. माना जा रहा है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर्स का यह आखिरी टी-20 वर्ल्डकप हो सकता है, ऐसे में टीम इंडिया भविष्य के लीडर को ढूंढने में जुटी है.
पाकिस्तान के खिलाफ जीत के हीरो बने हार्दिक पंड्या ने पिछले एक साल में जिस तरह से इम्प्रूवमेंट किया है, उसकी काफी तारीफ हो रही है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह से जब सवाल हुआ कि क्या हार्दिक पंड्या को टी-20 टीम की कमान सौंपनी चाहिए, जिसपर उन्होंने कहा कि बिल्कुल, क्योंकि वह एक तरह से महेंद्र सिंह धोनी की तरह होने लगे हैं.
हरभजन सिंह ने कहा कि हार्दिक पंड्या को बिल्कुल कप्तानी करनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने खुद को एक नए इंसान के तौर पर बदल लिया है. वह महेंद्र सिंह धोनी की तरह बन गए हैं, वह बल्लेबाजी करते वक्त शांत दिखते हैं और अपनी काबिलियत पर पूरा विश्वास रखते हैं.
हार्दिक ने की है दमदार वापसी
आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या की टी-20 वर्ल्डकप 2021 के दौरान काफी आलोचना हुई थी, उसके बाद वह चोटिल हुए और लंबे वक्त तक क्रिकेट से दूर रहे. लेकिन उन्होंने जब से वापसी की है, तब से एक अलग ही अवतार में दिख रहे हैं.
हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2022 से वापसी की, वह गुजरात टाइटन्स के कप्तान बने और अपनी टीम को चैम्पियन बना दिया. इसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई, जहां वह फुल ऑलराउंडर के रंग में दिख रहे हैं.
अगर कप्तानी की बात करें तो टीम इंडिया ने जब आयरलैंड का दौरा किया, तब टी-20 सीरीज़ में हार्दिक पंड्या ने ही कप्तानी की थी और उनकी अगुवाई में भारत को 2-0 से जीत भी मिली थी. यही कारण है कि हार्दिक पंड्या की लीडरशिप क्वालिटी को देखते हुए अब उन्हें टी-20 टीम की कप्तानी सौंपने की बात की जा रही है.