India tour of Pakistan for Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अगले साल अपनी मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी में तन्मयता के साथ जुटा हुआ है. मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेंगे.
इस बयान के बाद से ही पाकिस्तानी मीडिया में भी घमासान मचा है. इसी बीच PCB और उनके दिग्गज खिलाड़ी नए-नए तरीकों से भारतीय बोर्ड को मनाने में जुटे हुए हैं. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक और यूनिस खान भारतीय टीम को बुलाने के लिए मिन्नतें करते हुए दिखे.
भज्जी ने पाकिस्तानी प्लेयर्स को सुनाई खरी-खरी
दूसरी ओर पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी LIVE शो में खरी-खरी सुना दी. भज्जी ने कुछ महीने पहले यह बयान दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. भज्जी इस शो में गुस्से में गरजते हुए दिखे. वीडियो में चैनल के एंकर ने कहा कि दुनिया की बड़ी टीमें अभी खेलकर गई हैं तो क्या भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने भी नहीं आएगी.
वीडियो में भज्जी ने कहा, 'यदि हमारे खिलाड़ी पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं है तो हम टीम वहां नहीं भेंजेंगे. यदि आप खेलना चाहते हैं तो खेलो, यदि नहीं तो मत खेलो. भारतीय क्रिकेट पाकिस्तान के बिना भी सर्वाइव कर सकती है. यदि आप लोग भारतीय क्रिकेट के बिना सर्वाइव कर सकते हैं तो करो.'
इस वीडियो से हटकर भी भज्जी से जब भारत के पाकिस्तान दौरे को लेकर बात की गई, तो उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम पाकिस्तान क्यों जाए? खिलाड़ियों की सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है. वहां रोज कुछ ना कुछ होता रहता है. मैं बीसीसीआई के फैसले का सपोर्ट करता हूं.'
शोएब मलिक ने BCCI से की मिन्नतें
इसी बीच पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने क्रिकेट पाकिस्तान को दिए इंटरव्यू में भारतीय टीम को बुलाने के लिए जमकर मिन्नतें कीं. शोएब ने कहा, 'दोनों देशों के बीच जो भी मसले हैं, उनसे खेल को अलग ही रखना चाहिए. पाकिस्तान टीम भी पिछले साल भारत गई थी.'
शोएब ने कहा, 'भारत के पास भी मौका है. मुझे लगता है कि भारतीय टीम में कई प्लेयर हैं, जो पाकिस्तान में नहीं खेले हैं. ऐसे में उनके लिए भी अच्छा मौका होगा.' आखिर में भारतीय बोर्ड को मनाते हुए शोएब मिन्नतें करने लगे और कहा, 'हम बहुत अच्छे लोग हैं. हम बड़े मेहमान नवाज हैं. भारतीय टीम को जरूर आना चाहिए.'
कोहली के बहाने भारतीय टीम से की मिन्नत
यूनिस खान ने भी हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वो विराट कोहली को पाकिस्तान में खेलते हुए देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'विराट कोहली को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए. हमारी भी ये इच्छा है. मुझे लगता है कि कोहली के करियर में अब सिर्फ पाकिस्तान का दौरा करना और वहां प्रदर्शन करना बाकी रह गया है.'
बता दें कि विराट कोहली अब तक नेशनल टीम के साथ पाकिस्तान दौरे पर नहीं गए हैं. हालांकि वो 2006 में अंडर 19 टीम के साथ पाकिस्तान के दौरा पर गए थे. यही वजह है कि यूनिस खान ने कोहली के बहाने भारतीय टीम से पाकिस्तान आने की मिन्नत की है.