scorecardresearch
 

हरभजन सिंह बोले- पत्नी-बेटी हों साथ तो हार्दिक पंड्या-केएल राहुल संग सफर भी न करूं

Harbhajan singh slams Hardik Pandya and KL Rahul: हरभजन ने कहा कि इस विवाद के बाद अगर कभी टीम बस में मुझे अपनी बेटी या वाइफ के साथ जाना हो और पंड्या और राहुल भी उसमें मौजूद हों तो मैं उस बस में सफर नहीं करूंगा.

Advertisement
X
Harbhajan singh
Harbhajan singh

Advertisement

Harbhajan singh slams Hardik Pandya and KL Rahul: टीवी शो 'कॉफी विद करण' के दौरान महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी के लिए टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और बल्लेबाज केएल राहुल को बीसीसीआई ने फिलहाल सस्पेंड कर दिया है. इस विवाद के बाद हर जगह इन दोनों खिलाड़ियों की आलोचना हो रही है. इस मामले में हरभजन सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. भज्जी ने इन दोनों खिलाड़ी को आड़े हाथों लिया है और उनकी टिप्पणी को शर्मनाक करार दिया है.   

दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को जमकर लताड़ लगाई और कहा कि इस विवाद के बाद अगर कभी टीम बस में मुझे अपनी बेटी या वाइफ के साथ जाना हो और पंड्या और राहुल भी उसमें मौजूद हों तो मैं उस बस में सफर नहीं करूंगा. आप महिलाओं को सिर्फ एक ही तरह से देखते हैं, यह ठीक नहीं है.'

Advertisement

हरभजन सिंह ने यह भी कहा कि महिलाओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने क्रिकेटरों की साख को दांव पर लगा दिया. हरभजन ने कहा, ‘हम यहां तक कि अपने दोस्तों के साथ इस तरह की बातें नहीं करते और वे सार्वजनिक तौर पर टेलीविजन पर ऐसी बातें कर रहे थे. अब लोग सोच सकते हैं कि क्या हरभजन सिंह ऐसे ही थे, क्या अनिल कुंबले ऐसे ही थे और क्या सचिन तेंदुलकर.’

हार्दिक पंड्या- केएल राहुल की तरह 82 साल पहले भी ऐसे ही लौटाए गए थे ये भारतीय क्रिकेटर

पंड्या ने टीवी शो 'कॉफी विद करण' के दौरान कई महिलाओं के साथ संबंध होने का दावा किया और यह भी बताया कि वह इस मामले में अपने परिजनों के साथ भी खुलकर बात करता है. राहुल अपने संबंधों के बारे में जवाब देने में हालांकि अधिक संयमित दिखे. हरभजन ने कहा, ‘पंड्या कब से टीम में है जो वह टीम संस्कृति को लेकर इस तरह से बात कर रहा है.’

हरभजन सिंह से जब इनके निलंबन के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऐसा ही होना चाहिए था. बीसीसीआई ने सही काम किया और यह आगे बढ़ने का तरीका भी है. ऐसी उम्मीद थी और मुझे इस पर हैरानी नहीं हुई.’ आपको बता दें कि शो के दौरान होस्ट करण जोहर ने दोनों खिलाड़ियों से उनकी निजी जिंदगी के बारे में सवाल किए थे. पंड्या ने इस दौरान अपनी निजी जिंदगी से जुड़े हुए कुछ सवालों का जवाब दिया. हार्दिक पंड्या ने इस दौरान रिलेशनशिप, डेटिंग और महिलाओं से जुड़े सवालों के जवाब देकर फैंस को हैरान कर दिया.

Advertisement

पंड्या ने बताया कि उनके परिवार वालों की सोच काफी खुली हुई है और जब उन्होंने पहली बार लड़की के साथ शारीरीक संबंध बनाए तो घर आकर कहा, आज करके आया है. पंड्या ने अपने पुराने समय को याद करते हुए यह भी बताया कि वह अपने माता-पिता को पार्टी में लेकर गए जहां हार्दिक ने बेटे से पूछा कि किस महिला को देख रहा है? उन्होंने एक के बाद एक सभी महिलाओं की तरफ उंगली दिखाकर बताया कि मैं सभी को देख रहा हूं. 

Advertisement
Advertisement