भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से सेलेक्शन कमिटी को बदलने की मांग की है. हरभजन सिंह ने संजू सैमसन को टीम से बाहर करने वाले सेलेक्शन कमिटी के फैसले पर सवाल उठाए हैं. हरभजन सिंह ने कहा, मुझे लगता है कि चयनकर्ता संजू सैमसन के इंतजार करने की क्षमता की परीक्षा ले रहे हैं. अब चयनकर्ता के पद पर दिग्गज लोगों की जरूरत है. उम्मीद है कि दादा इस जरूरत को पूरा करेंगे.
दरअसल, सेलेक्शन कमिटी ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में संजू सैमसन को विराट कोहली के आराम लेने पर टीम में मौका दिया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच में नहीं खिलाया गया. हद तो तब हो गई जब सेलेक्शन कमिटी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर में होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए संजू सैमसन को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
सेलेक्शन कमिटी ने संजू सैमसन को बिना एक भी मैच खिलाए टीम से बाहर कर दिया, जो सवाल खड़े कर रहा है. इसके बाद हरभजन सिंह ने शशि थरूर के ट्वीट को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'मुझे लगता है कि वह उसका दिल देख रहे थे. चयन समिति में बदलाव होना चाहिए, वहां मजबूत लोगों की जररूत है. उम्मीद है दादा सौरव गांगुली ऐसा करेंगे.'
I guess they r testing his heart 💔 #selectionpanelneedtobechanged need strong people there.. hope dada @SGanguly99 will do the needful https://t.co/RJiGVqp7nk
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 25, 2019
सैमसन को टीम से हटाए जाने के बाद तिरुवंनतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने निराशा जताते हुए ट्वीट किया था, 'संजू सैमसन को बिना मौका दिए हटा दिया गया है इस बात से काफी निराश हूं. वह तीन टी-20 मैचों में पारी पिलाते हुए देखे गए थे. क्या वह उसकी बल्लेबाजी देख रहे थे या दिल?'
Very disappointed to see @IamSanjuSamson dropped without a chance. He carried the drinks for three T20Is & has been promptly discarded. Are they testing his batting or his heart? https://t.co/ydXgwOylBi
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 21, 2019
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 6 दिसंबर से 11 दिसंबर तक खेली जाएगी. इसके बाद दोनों टीमें 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज वनडे खेलेंगी.
T-20 सीरीज: भारत बनाम वेस्टइंडीज
पहला T20- 6 दिसंबर 2019, मुंबई
दूसरा T20- 8 दिसंबर 2019, तिरुवनंतपुरम
तीसरा T20- 11 दिसंबर 2019, हैदराबाद
वनडे सीरीज: भारत बनाम वेस्टइंडीज
पहला वनडे: 15 दिसंबर 2019, चेन्नई
दूसरा वनडे: 18 दिसंबर 2019, विशाखापत्तनम
तीसरा वनडे: 22 दिसंबर 2019, कटक