सोशल मीडिया पर किसी न किसी बात से पीड़ित बच्ची, महिला या परिवार की मदद के लिए गुहार लगाई जाती रहती है. इसमें कई ऐसे भी होते हैं, जो इनकी मदद के लिए आगे आते हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर कई बार पुरानी चीजों को भी लंबे समय तक वायरल किया जाता रहता है. इसमें कई दिग्गज गच्चा खा जाते हैं. ऐसा ही एक मामला भारतीय स्टार स्पिनर हरभजन सिंह के साथ भी हुआ है.
सोशल मीडिया पर यूजर ने धावक बच्ची की तस्वीर शेयर की. उस बच्ची ने पैरों में जूते नहीं पहने हैं. उसने टेप लगाकर रेस में दौड़ लगाई थी. इस फोटो को देखकर हरभजन ने जवाब देते हुए कहा कि कोई मुझे इस बच्ची की जानकारी उपलब्ध करा सकता है क्या. मैं उसकी पढ़ाई और खेल का खर्च उठाने के लिए तैयार हूं.
यूजर्स ने हरभजन को दी बच्ची के बारे में जानकारी
हरभजन की पोस्ट पर दूसरे यूजर्स ने जवाब दिया और उन्हें बताया कि यह मामला दो साल पुराना यानी 2019 का है. यूजर्स ने कुछ खबरों को भी शेयर किया, जिससे पता चला कि यह बच्ची फिलीपींस की है, जिसका नाम Rhea Bullos है. उसने इन्हीं टेप के सहारे प्रतियोगिता में तीन गोल्ड जीते थे.
Can someone provide me the details of this beti of ours .. I would like to take care of her sports and education 🙏🙏 https://t.co/Fh0fmZcBm6
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 24, 2021
पहले ही कई लोग बच्ची की मदद कर चुके
तस्वीर में दिख रही 13 साल की बच्ची ने अपने पंजों को जूतों की तरह ही पूरी तरह से टेप से लपेटा हुआ था. उसने जूतों के ऊपर नाइकी कंपनी का नाम और लोगो भी लगाया हुआ था. सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर वायरल होने के बाद कई लोगों ने उसकी मदद की और उसे नए जूते भी दिलाए. हरभजन सिंह की पोस्ट पर भी एक यूजर ने कमेंट करते हुए बताया कि इस बच्ची की मदद हो चुकी है.
LOOK: SM City buys new shoes for Rhea Bullos, a Balasan runner who has been trending on social media after her picture wearing makeshift 'Nike' shoes went viral.
— Daily Guardian (@dailyguardianph) December 11, 2019
Rhea was taken to the SM Store in SM City Iloilo where she was bought a new pair of shoes, socks and a sports bag. pic.twitter.com/EXo879Gbg5