भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को (24 दिसंबर) क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उनका 23 साल का करियर रहा. अपने करियर में हरभजन ने देश को दो वर्ल्ड कप जिताए हैं. वे टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं. संन्यास का ऐलान करने के बाद हरभजन सिंह ने अलग ही अंदाज में सेलेब्रेट किया.
हरभजन की पत्नी गीता बसरा ने सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग पोस्ट शेयर कीं. एक में वे और पति हरभजन ड्रिंग्स पीते नजर आ रहे हैं. इस ट्विटर पोस्ट में गीता ने सिर्फ इतना लिखा- Celebrating YOU. इसके साथ ही गीता ने दिल का भी इमोजी बनाया.
Celebrating YOU.. ❤️🥳🥂 pic.twitter.com/Hr1G3iKYx8
— Geeta Basra (@Geeta_Basra) December 24, 2021
हरभजन की पत्नी ने दिए नई पारी के संकेत
वहीं, एक दूसरी पोस्ट गीता ने इंस्टाग्राम पर शेयर की. इसमें उन्होंने लंबा लेख लिखा. गीता थोड़ी भावुक भी नजर आईं. इस पोस्ट में गीता ने हरभजन की नई पारी के संकेत भी दिए. गीता ने लिखा कि मैं जानता हूं कि आप इस समय का कब से इंतजार कर रहे थे. मानसिक तौर पर आप पहले ही यह फैसला कर चुके थे. अब सिर्फ औपचारिकता ही बाकी थी. आपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया. मुझे आप पर गर्व है.
गीता बसरा ने कहा कि आगे बढ़ने का यह सफर अब भी इसी तरह जारी रहेगा. मैं जानती हूं अब भी कई चीजें हैं, जो आपका इंतजार कर रही हैं. खेल के समय मैंने आपके साथ तनाव और मस्ती दोनों ही देखें हैं. 23 साल क्रिकेट खेलना आसान नहीं होता है. बेटी हिनाया ने भी पापा को स्टेडियम में खेलते हुए देखा है. मैं भाग्यशाली हूं कि इन कुछ पलों में मैं आपके साथ रही हूं.
टीम इंडिया के लिए 2016 में खेला था आखिरी मैच
भज्जी ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 25 मार्च 1998 को की थी. उन्होंने पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट खेला था. हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2016 में टी-20 खेला था. यह मैच UAE के खिलाफ एशिया कप टी-20 में खेला गया था. इसके बाद से हरभजन टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे.
हरभजन ने करियर में 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 417, वनडे में 269 और टी20 में 25 विकेट लिए. हरभजन ने टेस्ट में 2224 रन भी बनाए. इस दौरान उन्होंने दो शतक और 9 फिफ्टी जमाई हैं.