scorecardresearch
 

भज्जी के बाउंसरों ने की पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की, मामला दर्ज

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और गीता बसरा की गुरुवार को दिन में हुई हाईप्रोफाइल शादी रात होते-होते विवादों में घिर गई. भज्जी के आवास पर उनके बाउंसरों ने मीडियाकर्मियों के साथ न केवल धक्कामुक्की की बल्कि उनके वीडियो कैमरे भी छीन लिए.

Advertisement
X
हाईप्रोफाइल शादी में विवाद
हाईप्रोफाइल शादी में विवाद

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और गीता बसरा की गुरुवार को दिन में हुई हाईप्रोफाइल शादी रात होते-होते विवादों में घिर गई. भज्जी के आवास पर उनके बाउंसरों ने मीडियाकर्मियों के साथ न केवल धक्कामुक्की की बल्कि उनके वीडियो कैमरे भी छीन लिए.

Advertisement

दरअसल दिन में हुए वैवाहिक कार्यक्रम के बाद घर पर रस्में अदा की जा रही थी. फोटो पत्रकार और टीवी चैनलों के कैमरामैन रस्मों की तस्वीरें लेने और रिकार्डिंग करने वहां गए थे. जालंधर पुलिस के थाना नंबर सात के सूत्रों ने बताया कि घर पर तैनात भज्जी के बाउंसरों ने गुरुवार देर रात पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की की और कैमरामैन के वीडियो कैमरे भी छीन लिए. इसके बाद पत्रकारों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बाउंसरों के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 379 बी, 427 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच और पीड़ित पत्रकारों के साथ बातचीत चल रही है. इससे पहले, बाउंसरों के इस व्यवहार के बाद पत्रकार भज्जी के घर के बाहर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. भज्जी ने पत्रकारों के साथ बातचीत की और बाउंसरों के बुरे व्यवहार के लिए माफी भी मांगी. हालांकि पत्रकार बाउंसरों की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं.

Advertisement

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement