भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल का महामुकाबला लंदन के ओवल में खेला जाएगा. जहां देश-विदेश के तमाम खेल प्रेमी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वही इस बीच भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने आजतक से कहा है कि भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान टीम कहीं नहीं टिकती. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने टीम को सर्तक भी किया और कहा कि बस इस बात का ख्याल रखना होगा कि जल्दी-जल्दी विकेट ना खोए से बचना चाहिए.
वही दूसरी तरफ शोएब अख्तर नें पाकिस्तान टीम के हौसला बढ़ाने के लिए एक विडियो जारी करते हुए कहा कि टीम बिना प्रेशर के खेले. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अच्छी स्थिती में है और इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान इतिहास रचेगा.
we are already proud of you Pak team so go out there enjoy & be positive.. pic.twitter.com/fBevBKEPeE
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) June 17, 2017
बता दें कि हरभजन सिंह और शोएब अख्तर की मैदानी जंग किसी से छुपी नहीं है, चाहे वह एशिया कप हो या कोई दूसरा टूर्नामेंट... इसके साथ ही दोनों ने अपने-अपने तरिके से अपनी टीम का हौशला बढ़ाया और जीत की दुआ मांगी.