scorecardresearch
 

कोहली ने दी पंड्या को टेस्ट कैप, PAK के खिलाफ धमाके का मिला इनाम

हार्दिक पंड्या ने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में डेब्यू किया. उन्हें गॉल में कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट कैप सौंपी. इसका साथ ही भारत की ओर से टेस्ट खेलने वाले 289वें क्रिकेटर बन गए.

Advertisement
X
पंड्या को बधाई देते विराट कोहली
पंड्या को बधाई देते विराट कोहली

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को भले ही पाकिस्तान के हाथों हार मिली, लेकिन हार्दिक पंड्या की पारी सुर्खियों में रही थी. और अब 23 साल के इस जोशीले खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल गया है. पंड्या ने 18 जून को पाकिस्तान के खिलाफ अपनी उस तूफानी पारी के दौरान 43 गेंदों पर 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 76 बनाए थे. तब उनका दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति में रन आउट होना चर्चा में रहा था.

हार्दिक पंड्या ने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में डेब्यू किया. उन्हें गॉल में कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट कैप सौंपी. पंड्या भारत की ओर से टेस्ट खेलने वाले 289वें क्रिकेटर बन गए. इसका साथ ही 14 साल बाद बड़ौदा के किसी खिलाड़ी ने टेस्ट में जगह बनाई है. आखिरी बार बड़ौदा की ओर से दिसंबर 2003 में इरफान पठान ने टेस्ट में पदार्पण किया था.

Advertisement

मैच से पहले कप्तान कोहली ने पंड्या को डेब्यू कराने के संकेत दे दिए थे. उन्होंने कहा था कि पंड्या की मौजूदगी टीम में वांछित संतुलन देती है. यह ऑलराउंडर 140 किमी प्रति घंटे के आसपास की रफ्तार के साथ गेंदबाजी कर सकता है और निचले क्रम का सक्षम बल्लेबाज भी है.

हार्दिक पंड्या ने वनडे और टी-20 में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे फिनिशर के रोल के लिए टीम इंडिया को एक बल्लेबाज मिलता दिख रहा है. खास बात यह कि पंड्या तेंज गेंदबाजी करने वाला ऑलराउंडर हैं. और ऐसे खिलाड़ी की टीम को लंबे समय से तलाश थी.

हार्दिक पंड्या ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अक्टूबर 2016 में कदम रखा था. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला वनडे में मौका मिला था. अबतक उन्होंने 17 वनडे में 41.28 की औसत से बल्लेबाजी की है, साथ ही 19 विकेट भी हासिल किए हैं. हालांकि टी-20 इंटरनेशनल में वह बल्ले से ज्यादा सफल नहीं रहे हैं. 19 मैचों में उनका 10 का ही एवरेज रहा है, हालांकि 15 विकेट जरूर निकाले हैं.

 लंका दौरे से पहले पंड्या ने बदला अपना लुक-

 

 

Dash of Smoky Grey colour with a completely Asymmetric faded haircut...@hardikpandya93 We love your style n confidence to try something really unusual...You can pull off any style in the world 🤘😎... #hardikpandya #AalimHakim #SalonHakimsAalim #TeamHakimsAalim #HARocks 🤘

Advertisement

A post shared by Salon Hakim's Aalim (@aalimhakim) on

 

 

 

Advertisement
Advertisement