Hardik Pandya, Ahmedabad Team: इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीज़न में दो नई टीमों का आगमन हो रहा है. अहमदाबाद की टीम को बीसीसीआई ने मंजूरी दे दी है, ऐसे में अब कोर ग्रुप को बनाने की कोशिश जारी है. इस बीच खबर है कि टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस टीम की कमान संभाल सकते हैं. ऐसे में हार्दिक पंड्या के लिए ये मौका गेमचेंजर साबित हो सकता है, क्योंकि पिछले कुछ वक्त से उनपर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, BCCI ने अहमदाबाद टीम को मंजूरी दी है. मेगा ऑक्शन से पहले अहमदाबाद को तीन खिलाड़ियों के नाम का ऐलान करना है. इसमें हार्दिक पंड्या के अलावा राशिद खान, ईशान किशन हो सकते हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि हार्दिक पंड्या को अहमदाबाद अपना कप्तान बना सकती है.
क्लिक करें: Hardik Pandya बन सकते हैं अहमदाबाद के कप्तान, ये तीन खिलाड़ी होंगे टीम में शामिल
वैसे भी हार्दिक पंड्या मूलरूप से गुजरात से ही हैं और रणजी में भी बड़ौदा की टीम से खेलते हैं. ऐसे में पहली बार होगा जब हार्दिक पंड्या आईपीएल में एक तरह से अपनी घरेलू टीम की ओर से खेलेंगे. लेकिन क्या हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने का फैसला सही साबित हो पाएगा, इसपर अभी से चर्चाएं शुरू होने लगी हैं.
फिटनेस और फॉर्म पर खड़े हो रहे सवाल
हार्दिक पंड्या कुछ वक्त पहले ही चोट से वापस लौटे थे, तब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने वापसी की थी. उसके बाद आईपीएल और फिर टी-20 वर्ल्डकप आया, लेकिन हार्दिक पंड्या की खराब फॉर्म और खराब फिटनेस सवालों के घेरे में रही. बतौर ऑलराउंडर टीम में खेल रहे हार्दिक पंड्या बॉलिंग नहीं कर पा रहे थे, यही वजह रही कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.
हालांकि, इसके बाद से ही हार्दिक पंड्या लगातार अपनी फिटनेस और बॉलिंग पर ध्यान दे रहे हजिसके वह लगातार वीडियो भी अपलोड कर रहे हैं. ऐसे में अगर हार्दिक पंड्या आईपीएल में वापसी करते हैं तो उनके सामने खुद को साबित करने का मौका होगा. फिर चाहे वह बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी, इसके साथ ही अब वह लीडरशिप रोल में भी सामने आते हैं तो वह बड़ा चांस बन सकता है.
IPL फिर पलटेगा किस्मत?
हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल पंड्या को आज देश का हर क्रिकेट फैन जानता है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनना दोनों के करियर के लिए शानदार रहा. हार्दिक पंड्या को पहली बार मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 10 लाख रुपये में खरीदा था, वही हार्दिक के लिए बेस बना और उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई.
अब मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को रिलीज़ कर दिया है, ऐसे में वह नई टीम की तलाश में है और अगर अहमदाबाद में उन्हें नई ज़िम्मेदारी मिलती है. तब हार्दिक पंड्या के लिए बाउंसबैक करने का सबसे बड़ा मौका होगा और आईपीएल उनकी टीम इंडिया में वापसी का रास्ता तैयार कर सकता है.