टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने कार्डियक अरेस्ट के कारण आज सुबह अपने पिता को खो दिया. क्रुणाल पंड्या बड़ौदा के लिए सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में खेल रहे थे. पिता के निधन का समाचार मिलते ही क्रुणाल पंड्या अपने घर के लिए रवाना हो गए.
बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने अपने परिवार के साथ इस मुश्किल घड़ी में साथ रहने के लिए टीम का बायो बबल छोड़ दिया. अब क्रुणाल पंड्या सय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में आगे के टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं रहेंगे.
Krunal, Hardik Pandya's father passes away, Baroda skipper leaves Syed Mushtaq bubble
Read @ANI Story | https://t.co/4cQSG6kyM7 pic.twitter.com/9FAsjGmFwI
— ANI Digital (@ani_digital) January 16, 2021
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक और क्रुणाल के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है. कोहली ने ट्वीट कर कहा है- हार्दिक और क्रुणाल के पिता के निधन की खबर सुनकर मेरा दिल टूट गया है. मैंने दो बार उनसे बात की थी. वो काफी प्रसन्न और जीवंत स्वभाव के इन्सान थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. तुम दोनों मजबूत रहो.
Heartbroken to hear about the demise of Hardik and Krunal's dad. Spoke to him a couple of times, looked a joyful and full of life person. May his soul rest in peace. Stay strong you two. @hardikpandya7 @krunalpandya24
— Virat Kohli (@imVkohli) January 16, 2021
बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ शिशिर हट्टंगडी ने एएनआई को बताया, 'हां, क्रुणाल पंड्या ने टीम का बायो बबल छोड़ दिया है. यह उनके और उनके परिवार के लिए बड़े दुख का समय है. बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के पिता के निधन पर शोक में है.'
क्रुणाल पंड्या ने इस सीजन में चल रहे सैयद मुश्ताक टूर्नामेंट में अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने चार विकेट लिये हैं. उत्तराखंड के खिलाफ पहले मैच में, क्रुणाल पंड्या ने बड़ौदा के लिए 76 रन बनाए थे.
बड़ौदा ने अब तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने सभी तीनों मैच जीते हैं. ग्रुप सी में बड़ौदा शीर्ष पर है. हार्दिक पंड्या मौजूदा सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है.