scorecardresearch
 

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के पिता का निधन, कोहली ने ट्वीट कर जताया दुख

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने कार्डियक अरेस्ट के कारण आज सुबह अपने पिता को खो दिया.

Advertisement
X
Hardik Pandya and Krunal Pandya with His Father
Hardik Pandya and Krunal Pandya with His Father
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के पिता का हुआ निधन
  • हार्ट अटैक से हुआ हार्दिक पंड्या के पिता का निधन
  • दोनों भाई सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट खेल रहे थे

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने कार्डियक अरेस्ट के कारण आज सुबह अपने पिता को खो दिया. क्रुणाल पंड्या बड़ौदा के लिए सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में खेल रहे थे. पिता के निधन का समाचार मिलते ही क्रुणाल पंड्या अपने घर के लिए रवाना हो गए. 

Advertisement

बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने अपने परिवार के साथ इस मुश्किल घड़ी में साथ रहने के लिए टीम का बायो बबल छोड़ दिया. अब क्रुणाल पंड्या सय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में आगे के टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं रहेंगे.

 

देखें: आजतक LIVE TV

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक और क्रुणाल के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है. कोहली ने ट्वीट कर कहा है- हार्दिक और क्रुणाल के पिता के निधन की खबर सुनकर मेरा दिल टूट गया है. मैंने दो बार उनसे बात की थी. वो काफी प्रसन्न और जीवंत स्वभाव के इन्सान थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.  तुम दोनों मजबूत रहो.

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ शिशिर हट्टंगडी ने एएनआई को बताया, 'हां, क्रुणाल पंड्या ने टीम का बायो बबल छोड़ दिया है. यह उनके और उनके परिवार के लिए बड़े दुख का समय है. बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के पिता के निधन पर शोक में है.'

Advertisement

क्रुणाल पंड्या ने इस सीजन में चल रहे सैयद मुश्ताक टूर्नामेंट में अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने चार विकेट लिये हैं. उत्तराखंड के खिलाफ पहले मैच में, क्रुणाल पंड्या ने बड़ौदा के लिए 76 रन बनाए थे.

बड़ौदा ने अब तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने सभी तीनों मैच जीते हैं. ग्रुप सी में बड़ौदा शीर्ष पर है. हार्दिक पंड्या मौजूदा सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है.
 

Advertisement
Advertisement