scorecardresearch
 

Hardik Pandya MS Dhoni Suresh Raina: महेंद्र सिंह धोनी की तरह बैटिंग करना सीख गया ये भारतीय स्टार, सुरेश रैना बोले- वर्ल्ड कप में मचाएगा धूम

टीम इंडिया इन दिनों अपने मिशन टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलना है. दीपावली से ठीक एक दिन पहले यह मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में होगा. इससे पहले सुरेश रैना ने कहा कि वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या की भूमिका काफी अहम रहेगी...

Advertisement
X
Hardik Pandya and MS Dhoni (Twitter)
Hardik Pandya and MS Dhoni (Twitter)

Hardik Pandya MS Dhoni Suresh Raina: भारतीय टीम के पूर्व स्टार कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनके फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. अब भारतीय टीम के ही एक प्लेयर ने धोनी की तरह खेलना सीख लिया है. यह बात धोनी के ही बेस्ट फ्रेंड और पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने कही है. 

Advertisement

यह प्लेयर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या हैं. रैना ने कहा कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप में पंड्या की भूमिका काफी अहम होने वाली है. उन्होंने धोनी की तरह खेलना सीख लिया है. अब वह वर्ल्ड कप में धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं.

भारत का पहला मैच पाकिस्तान से होगा

बता दें कि टीम इंडिया इन दिनों अपने मिशन टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. यहां टीम ने अपने दो अन-ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच खेले, जिसमें टीम को एक में जीत और दूसरे में हार मिली है. भारतीय टीम को अब दो ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच खेलने हैं. इसके बाद वर्ल्ड कप का आगाज होगा.

टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलना है. दीपावली से ठीक एक दिन पहले यह मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में होगा. इसके लिए हार्दिक पंड्या ने भी अपनी कमर कस ली है और नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया है.

Advertisement

ये एक चीज पंड्या को और भी खास बनाती है

सुरेश रैना ने टाइम्स नाउ से कहा, 'हार्दिक पंड्या का रोल काफी खास होने वाला है. पावर प्ले में गेंदबाजी करने की काबिलियत उन्हें और भी खास बनाती है. पंड्या ने धोनी की तरह बैटिंग करना सीख लिया है. मुझे ऐसा लगता है कि इस बार वर्ल्ड कप में बतौर फिनिशर पंड्या अपनी इस काबिलियत का बेहतर इस्तेमाल करते दिखाई देंगे.'

मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाली रैना ने कहा, 'इस बार वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम से मुझे काफी ज्यादा उम्मीदे हैं. वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभालने जा रहे रोहित एक फ्रेंडली कप्तान हैं. मैं इस बार वर्ल्ड कप में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की परफॉर्मेंस को लेकर भी उत्साहित हूं. इनकी फॉर्म शानदार चल रही है और ये गेम चेंजर भी साबित हो सकते हैं.'

पाकिस्तान पर जीत पटाखे का काम करेगी

भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर रैना ने कहा, 'बाकी मैचों के मुकाबले यह काफी अलग स्तर की जंग होती है. हमेशा की तरह ये एक प्रेशर वाला गेम रहेगा. मैंने भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला है, ऐसे में इस दबाव को मैं अच्छे से जानता हूं. पिछली बार वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हार मिली थी, लेकिन इस बार हम जीत दर्ज करेंगे. ये जीत दीपावली पर भारत के लिए एक पटाखे की तरह काम करेगी.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement