IND vs WI T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में वनडे के बाद टी20 सीरीज में भी करारी शिकस्त दी है. सीरीज का पांचवां मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 88 रनों के अंतर से करारी शिकस्त दी. इस तरह भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से जीत लिया.
इस मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या ने टीम की कमान संभाली थी. बतौर कप्तान जीत के बाद जब वह ट्रॉफी लेने आए, तो उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ही एक अनोखा रिकॉर्ड तोड़ दिया.
इस तरह पंड्या ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
दरअसल, हार्दिक ट्रॉफी लेने के बाद फोटो सेशन के लिए आ रहे थे. टीम उनका इंतजार कर रही थी, तभी हार्दिक ने स्टाफ में से एक व्यक्ति को बुलाया और उन्हें ट्रॉफी सौंपकर टीम के साथ बीच में खड़े होकर फोटो खिंचवाने के लिए कहा. इस तरह हार्दिक ने उस रिकॉर्ड या कहें कि प्रथा को तोड़ दिया, जो धोनी ने शुरू की थी.
धोनी जीत के बाद किसी युवा या डेब्यू करने वाले प्लेयर को ट्रॉफी सौंपते थे. यह प्रथा विराट कोहली से रोहित शर्मा तक सभी ने आगे बढ़ाई, मगर इस बार पंड्या ने कुछ अलग करके यह प्रथा तोड़ दी. हालांकि जिस स्टाफ मेंबर को यह ट्रॉफी पंड्या ने सौंपी था, उस व्यक्ति के नाम का खुलासा नहीं हो सका है.
Team India lift the trophy after their dominating win against West Indies! 🏆
— FanCode (@FanCode) August 7, 2022
Watch all the highlights from India tour of West Indies, only on #FanCode 👉 https://t.co/ntUHMGG8f4@BCCI @windiescricket#WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/YQuMp9oBWf
रोहित ने बग्गी में बैठाकर खिलाड़ियों को घुमाया
इसके अलावा मैच के साथ सीरीज जीतने की खुशी में भारतीय खिलाड़ी अलग ही तरह से जश्न मनाते नजर आए. स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा मैदान में चलाने वाली छोटी गाड़ी यानी बग्गी में बैठकर ग्राउंड के राउंड लगाते नजर आए. यह बग्गी रोहित शर्मा ने चलाई.
Sharma, DK & Ashwin arrive to the medal presentation in style. Congratulations to @BCCI on the series win. #WIvIND pic.twitter.com/HDwGkImaiT
— Windies Cricket (@windiescricket) August 7, 2022