आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही दो मैच की टी-20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की जीत हुई. अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स को इंडियन प्रीमियर लीग-2022 का खिताब जिताने वाले हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है. पहले ही मैच में हार्दिक पंड्या के कई दांव बिल्कुल सटीक बैठे और उन्होंने अपने कप्तानी करियर की शुरुआत जीत के साथ की है.
हार्दिक पंड्या ने बतौर कप्तान अपने डेब्यू में कई ऐसे संकेत दिए, जो बताते हैं कि वह बिल्कुल नई तरह की सोच के साथ उतरे थे. कुछ उनका किस्मत ने भी साथ दिया और वह खुद भी फ्रंटफुट से लीड करते हुए दिखे. पहले मैच में कैप्टन हार्दिक कैसे हिट साबित हुए और उन्होंने हैरान किया, समझिए...
• साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी, उन्होंने सभी पांच में टॉस हारा था. हालांकि, हार्दिक का यहां किस्मत ने साथ दिया और बतौर कप्तान पहले ही मैच में उन्होंने टॉस जीत लिया.
• हार्दिक पंड्या का टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला सही साबित हुआ. बारिश की वजह से हालात पूरी तरह बदल गए थे, ऐसे में यह फैसला सही निकला. भुवनेश्वर कुमार ने बॉलिंग की शुरुआत की, बाद में खुद हार्दिक ने मोर्चा संभाल लिया.
क्लिक करें: युजी का कमाल...हुड्डा का धमाल, पढ़ें भारत-आयरलैंड टी-20 का पूरा रिकैप
• बल्लेबाजी के दौरान हर किसी को उम्मीद थी कि ईशान किशन के साथ ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, दीपक हुड्डा ओपनिंग करने आए. उन्होंने नाबाद 47 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर लौटे. ऋतुराज फिट नहीं थे या उनसे ओपनिंग ना करवाना टीम का फैसला था, ये साफ नहीं हुआ.
• कप्तानी का असर हार्दिक पंड्या के खेल पर नहीं दिखा. बॉलिंग और बैटिंग दोनों जगह हार्दिक पंड्या हिट साबित हुए. उन्होंने 2 ओवर में 26 रन दिए, लेकिन एक विकेट भी लिया. बैटिंग के दौरान हार्दिक ने सिर्फ 12 बॉल में 24 रन बना दिए, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल थे.
• हैरानी वाली बात ये रही कि अपनी रफ्तार से छा जाने वाले उमरान मलिक को यहां पर डेब्यू का मौका मिला. लेकिन वह सिर्फ एक ही ओवर डाल पाए, वो भी उन्हें बीच में ओवर दिया गया. उमरान मलिक ने अपने एक ओवर में ही 14 रन लुटवा दिए.
आपको बता दें कि दो मैच की टी-20 सीरीज़ में भारत अब 1-0 से आगे है. बारिश की वजह से बाधित हुए पहले मैच में आयरलैंड ने 12 ओवर में 108 का स्कोर बनाया. जवाब में टीम इंडिया ने दसवें ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत की ओर से दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 47 रनों की पारी खेली.