scorecardresearch
 

Hardik Pandya CT 2025: कोहली ने मैच ज‍िताया, लेकिन पंड्या हैं असली X-फैक्टर... जब जरूरत पड़ी आकर जमा गए धाक

हार्द‍िक पंड्या चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंड‍िया के ल‍िए एक्स-फैक्टर साबित हो रहे हैं. वह भारत के ल‍िए ओपन‍िंग गेंदबाजी कर रहे हैं, वहीं वो भारतीय टीम के ल‍िए छोटी और उपयोगी पार‍ियां भी खेल रहे हैं. विराट कोहली के 84 रन ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ बनाए, ज‍िसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, लेकिन पंड्या का योगदान भी इस चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में कम नहीं है.

Advertisement
X
Hardik Pandya with Team India Members
Hardik Pandya with Team India Members

व‍िराट कोहली ने ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में मंगलवार (4 मार्च) को 84 रनों की पारी खेली. 'प्लेयर ऑफ द मैच' कोहली की इस पारी के बाद हार्द‍िक पंड्या की 24 गेंदों पर 28 रनों की व‍िस्फोटक पारी आई, 3 छक्के भी आए, 'कुंग्फु पंड्या' अलग ही मूड में थे...

Advertisement

लेकिन पंड्या की इस पारी के इतर उनकी ओपन‍िंग गेंदबाजी भी भारत के ल‍िए चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में 'एक्स-फैक्टर' साबित हो रही है. कुल मिलाकर पंड्या का योगदान इस चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में कहीं से कम नहीं है. ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ पंड्या ने एक व‍िकेट भी ल‍िया.  

पंड्या 'एक्स-फैक्टर' कैसे हैं, तो इसे समझ लेते हैं. न्यूजीलैंड संग मुकाबले में भारत की टीम वरुण चक्रवर्ती के साथ उतरी, वहीं हर्ष‍ित राणा को मुकाबले से बाहर रखा गया. पहले खेलते हुए भारत ने उस मुकाबले 249/9 का स्कोर बनाया था, जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 205 रनों पर स‍िमट गई.

हार्द‍िक ने उस मैच में 45 रनों की उपयोगी पारी खेली. वहीं मोहम्मद शमी के साथ हार्द‍िक पंड्या ने ओपन‍िंग गेंदबाजी की और रचि‍न रवींद्र का विकेट भी हास‍िल किया. वरुण चक्रवर्ती ने उस मुकाबले में 5 विकेट लिए और भारत ने जीत दर्ज की. 

Advertisement

hardik

ऐसे में यह समझना होगा कि चूंकि हार्द‍िक पंड्या एक वास्तव‍िक पेसर ऑलराउंडर के ऑप्शन के तौर पर टीम में हैं. यह बात रोहित शर्मा को भी मालूम हैं कि उनके होने से टीम इंड‍िया को और भी ज्यादा ऑप्शन मिल जाते हैं. वरुण चक्रवर्ती भी अगर पंड्या की वजह से टीम में आसानी से शामिल हुए, अगर ऐसा कहा जाए तो यह बात अत‍िश्योक्त‍ि नहीं होगी. 

वहीं हार्द‍िक ने चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के ख‍िलाफ हुए मुकाबले में भी गेंदबाजी से कमाल किया था. उन्होंने बाबर आजम (23) को आउट कर टीम इंड‍िया को पहली सफलता दिलाई थी. वहीं सऊद शकील (62) जम चुके थे, तो उनको भी न‍िपटाया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

द‍िनेश कार्त‍िक ने भी हार्द‍िक की तारीफ की, उन्होंने कहा क‍ि जो काम हार्द‍िक पंड्या कर लेते हैं, वो भारतीय टीम में कोई नहीं कर सकता है. उनके कारण ही टीम में फ्लेक्‍स‍िब‍िल‍िटी है. उनको आप तेज गेंदबाज के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. पंड्या के कारण ही टीम इंड‍िया की बल्लेबाजी में गहराई है, पंड्या की वजह से जडेजा नंबर 8 पर खेलने आ रहे हैं. वह ज्यादा व‍िकेट नहीं लेते, ज्यादा रन नहीं बनाते हैं, लेकिन उनके कारण टीम इंड‍िया संतुल‍ित है. 

जब टी20 वर्ल्ड कप में क्लासेन का न‍िपटाया और आख‍िरी ओवर किया 
वहीं हार्द‍िक पंड्या कई मौकों पर यह बात साबित कर चुके हैं कि वो भारतीय टीम के ल‍िए उस समय काम आते हैं, जब ब्रेकथ्रू (सफलता) की टीम को सबसे ज्यादा जरूरत होती है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने तब हेनर‍िक क्लासेन को तब आउट किया था, जब वो एक अलग ही रंग में थे. क्लासेन ने 27 गेंदों पर 52 रन बना डाले थे.

Advertisement

क्लासेन को पंड्या ने बेहद जरूरी समय पर पंत के हाथों कैच आउट करवाया था. क्लासेन के आउट होने से पहले साउथ अफ्रीका को फाइनल जीतने के ल‍िए 24 गेंदों में 26 रन की जरूरत थी. बाद में पंड्या ने 20वें ओवर में डेव‍िड म‍िलर और कग‍िसो रबाडा को भी न‍िपटाया था. 

2016 टी20 वर्ल्ड कप में भी हार्द‍िक बने थे हीरो 
पंड्या 2016 टी20 वर्ल्ड कप में भी हीरो बने थे. भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 10 का मुकाबला खेला गया था. जहां धोनी ने आख‍िरी गेंद पर मुस्ताफ‍िजुर रहमान को रन आउट क‍िया था. धोनी का वो रन आउट गेंद फेंकने से पहले ग्लव्स निकालने के कारण चर्चा में रहा था.

भारत ने वो मुकाबला जीता था. लेकिन उस मुकाबले में भी आख‍िरी ओवर हार्द‍िक पंड्या ने ही करवाया था.  तीन गेंदों में तीन विकेट (दो कैच आउट और एक रन आउट) की मदद से भारत ने बांग्लादेश को एक रन से हराया था.

वैसे पंड्या के कर‍ियर में अगर इंजरी कम हुई होतीं तो उनके क्रिकेट कर‍ियर के आंकड़े कुछ और ही कहान‍ियां कह रहे होते....

 

Live TV

Advertisement
Advertisement