इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने हरफनमौला खेल से दिग्गजों और दर्शकों को अपना फैन बनाने वाले हार्दिक पंड्या को उनकी टीम ने रिलीज कर दिया है. हार्दिक ने मुंबई इंडियंस की ओर से 2015 में डेब्यू किया था. इसके बाद से हार्दिक ने मुंबई के साथ 2015, 2017, 2019, 2020 में आईपीएल खिताब जीता. हालांकि, अब मेगा ऑक्शन को देखते हुए मुंबई ने इस ऑलराउंडर को रिटेन नहीं किया है.
टीम से बाहर किए जाने के बाद हार्दिक का दर्द छलका है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट और वीडियो भी शेयर किया. हार्दिक ने कहा कि लोग कहते हैं कि सभी अच्छी चीजें एक न एक दिन खत्म हो जाती हैं, लेकिन मुंबई हमेशा मेरे दिल में रहेगी. हार्दिक का यह हिंट भी समझा जा सकता है कि अगले सीजन के लिए मुंबई टीम उन्हें मेगा ऑक्शन में नहीं खरीदेगी.
यादों को जिंदगीभर साथ रखूंगा
हार्दिक ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि इन यादों को मैं अपनी पूरी जिंदगी साथ रखूंगा. इन शानदार पलों को भी मैं अपने पूरे जीवन में साथ रखूंगा. यहां रहते हुए मैंने जो दोस्त और रिश्ते बनाए, उन लोगों और फैंस का मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा. मैं यहां रहते हुए बतौर खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि एक व्यक्ति के तौर पर भी बेहतर बना हूं.
इस ऑलराउंडर ने कहा कि मैं यहां बतौर युवा खिलाड़ी कई सारे सपने लेकर आया था. हम साथ में जीते, हारे और लड़े भी. इस टीम के साथ जुड़े हर लम्हों ने मेरे दिल में खास जगह बनाई है. वे कहते हैं कि सभी अच्छी चीजें एक दिन खत्म हो जाती हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस मेरे दिल में हमेशा रहेगी.
वर्ल्ड कप में फ्लॉप रहे हार्दिक
यह स्टार ऑलराउंडर सितंबर 2019 में चोटिल हुआ. इसके बाद अक्टूबर में लंदन में पीठ की सर्जरी कराई थी. तभी से हार्दिक पंड्या अपनी लय नहीं पकड़ पाए हैं. हाल ही में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला था. गेंदबाजी भी उन्होंने सिर्फ दो मैच में ही 4 ओवर के लिए ही की थी. इसमें भी उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी. वर्ल्ड कप में हार्दिक ने ग्रुप स्टेज के सभी 5 मैच खेले, जिसकी तीन पारियों में सिर्फ 69 रन ही बनाए थे.
इससे ठीक पहले हार्दिक आईपीएल 2021 में फ्लॉप रहे थे. इस सीजन में हार्दिक ने 12 मैच खेले, जिसमें 14.11 की औसत से सिर्फ 127 रन बनाए थे. इस दौरान हार्दिक ने सिर्फ 5 छक्के और 11 चौके लगाए। गेंदबाजी उन्होंने पिछले सीजन से ही नहीं की.