ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या क्रिकेट फैन्स के निशाने पर आ गए हैं. पंड्या ने दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान को उनके जन्मदिन पर जिस अंदाज में बधाई दी है, उस पर वह ट्रोल हो रहे हैं. जहीर सोमवार को 41 साल के हो गए और हार्दिक ने ट्वीट करते हुए कहा, 'जन्मदिन मुबारक हो जैक...मुझे उम्मीद है आप भी गेंद को मैदान से बाहर मारेंगे, जैसे कि मैंने यहां किया.'
हार्दिक ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक घरेलू मैच में जहीर की गेंद पर छक्का मार रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट किया, 'अहंकार तुझे ले डूबेगा मेरे भाई पंड्या..विनम्र बनो, मूर्ख नहीं.'
Happy birthday Zak ... Hope you smash it out of the park like I did here 🤪😂❤️❤️ @ImZaheer pic.twitter.com/XghW5UHlBy
— hardik pandya (@hardikpandya7) October 7, 2019
Ahankaar tujhe le dobega mere bhai pandya...stay humble not foolish
— Desi Woke (@desilazi) October 7, 2019
एक अन्य फैन ने लिखा, 'उम्मीद है कि हार्दिक आप टॉक शो के बाहर भी बेहतरीन प्रदर्शन करोगे और भारत के लिए विश्व कप जीतने में सफल हो पाओगे जैसा कि जहीर ने किया.'
Sun be tiktokiye, jab zak bhai apne prime par the tere jaise toh ball aane se pahle stumps pe bat maar lete the 😠😠
— Rofl Gandhi 2.0 (@RoflGandhi_) October 7, 2019
ye video dekhle ek bar...Phir dobara wish karna pic.twitter.com/flSX14ZSfN
— Anant Choudhary (@Choudharydws) October 7, 2019
KL Rahul sahi bola tha.. Brain Surgery bhi kara lo.
Paisa, Sohrat aa gaya lekin tameez nahi aayi pic.twitter.com/BkDmzRW59C
— विक्रमादित्य सिंह (@nawab_lucknow) October 7, 2019
हार्दिक पंड्या ने हाल ही में लंदन में अपनी पीठ की सर्जरी कराई है. पंड्या ने बेंगलुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 सितंबर को भारत के अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की थी. लंदन में उनकी पीठ की सर्जरी सफल रही. उन्हें लगभग चार महीने तक क्रिकेट से बाहर रहना पड़ सकता है.