मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का कहना है कि जब टीम महान खिलाड़ियों से भरी हो तो युवा क्रिकेटर हर दिन एक या दो चीजें सीख सकते हैं.
पंड्या ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘टीम में इतने सारे महान खिलाड़ी हैं और हर दिन हमें एक नई चीज सीखने को मिलती है. इसलिए मेरे लिए मुंबई इंडिंयस के लिए खेलना सपने के साकार होने जैसा है.’
इस मौके पर मुंबई इंडियंस के उनके साथी सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन भी उपस्थित थे. आपको बता दें कि बुधवार को 'करो या मरो' के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने अपने घर में किंग्स इलेवन पंजाब को 3 रनों से मात दी थी.
इस बॉलर ने खोली SRH की गेंदबाजी की पोल, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 183/5 रन ही बना पाई. पंजाब की पारी में 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह 'मैन ऑफ द मैच' रहे.
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस टीम की प्लेऑफ उम्मीदें जिंदा हैं. अंक तालिका में वह चौथे स्थान पर आ गई है. जबकि पंजाब की टीम के लिए आगे की राह और कठिन हो गई है, क्योंकि उसका नेट रनरेट -0.490 बेहद खराब है और वह छठे स्थान पर है.