चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ जब ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह आउट हुए तो, सभी को उम्मीद थी कि अब महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने आएंगे, क्योंकि आखिरी के ओवरों में धोनी बेहतर सूझबूझ के साथ एक-एक गेंद पर जोरदार प्रहार करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन जब मैदान पर बल्ले के साथ हार्दिक पंड्या उतरे तो स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट प्रशंसकों के साथ टीवी पर मैच देख रहे लोग हैरान रह गए.
यहां क्लिक कर देखिए टीम इंडिया के आखिरी 5 ओवर का वीडियो
दरअसल, जब हार्दिक मैदान में उतरे तो उस समय खेल के महज डेढ़ ओवर बाकी थे और दूसरी छोर पर कप्तान विराट कोहली मौजूद थे, जो लगातार मैदान के चारों तरफ शॉट लगाकर रन बटोर रहे थे. ऐसे में 48 ओवरों में खेल में 47 ओवर की जब तीसरी गेंद हसन अली ने पंड्या को फेंकी तो इसपर रन तो एक ही मिला, लेकिन पांड्या ने इरादा जाहिर कर दिया कि वो केवल टी-20 के हीरो नहीं हैं. हालांकि इसके बाद 47 ओवर की बाकी तीन गेंदें कोहली ने खेली.
उसके बाद आखिरी ओवर की पहली गेंद पर फिर गेंदबाज के सामने स्ट्राइक पर पंड्या थे, स्टेडियम में मौजूद दर्शक सांसें थामे हुए पंड्या की ओर देख रहे थे, जैसे ही इमाद वासिम गेंद डाली पांड्या ने गेंद को 6 रन के लिए बाउंड्री से बाहर खेल दिया. इसके बाद अगली दो गेंदों पर भी पांड्या ने दो जोरदार छक्के लगाए. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट फैंस स्टेडियम में झूम उठे. पंड्या ने महज 6 गेंदों में ताबड़तोड़ 20 रन बना डाले.
इस तरह पंड्या ने जता दिया कि वो केवल आईपीएल के ही नहीं, क्रिकेट के जिस फॉर्मेट में उन्हें मौका मिलेगा वो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं. हालांकि इससे पहले भी वो वनडे मैच में वो अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी का लोहा मनवा चुके हैं.
रेत के पहाड़ की तरह ढह गई पाक टीम
324 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई. हार्दिक पंड्या, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और रविंदर जडेजा ने नियमित अंतराल पर विकेट झटक पाकिस्तान को खुलकर खेलने नहीं. गेंदबाजी में अपना जौहर दिखाते हुए हार्दिक पंड्या ने 8 ओवर में 43 रन देकर विकेट झटके. पंड्या ने पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद और इमाद वसीम को पवेलियन भेजा.
वहीं, भुवनेश्वर कुमार को एक, उमेश यादव को तीन और रविंद्र जडेजा को दो सफलता मिली.