scorecardresearch
 

VIDEO: पंड्या की तूफानी पारी, चौथी बार एक ओवर में लगातार 3 छक्के

पंड्या ने चेन्नई की पिच पर कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्होंने 83 रन ठोक डाले. 66 गेंदों की पारी के दौरान 5 छक्के और इतने ही चौके लगाए.

Advertisement
X
पंड्या
पंड्या

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर खराब शुरुआत की. उसने 11 रन पर शुरुआती तीन विकेट खोने के बाद 87 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. ऐसी नाजुक परिस्थितियों में हार्दिक पंड्या क्रीज पर आए और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की. उन्होंने वनडे का अपना उच्चतम स्कोर बनाया.

पंड्या ने चेन्नई की पिच पर कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्होंने 83 रन ठोक डाले. 66 गेंदों की पारी के दौरान 5 छक्के और इतने ही चौके लगाए. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ छठे विकेट के लिए 118 रनों की बेशकीमती साझेदारी ने टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई.

सबसे बढ़कर पंड्या ने अपनी तूफानी पारी के दौरान लेग स्पिनर एडम जाम्पा के एक ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए. इसके साथ ही पंड्या ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथी बार किसी पारी के दौरान एक ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए.

Advertisement

पंड्या: कब-कब एक ओवर में तीन लगातार छक्के

वनडे : 4 जून 2017, विरुद्ध पाकिस्तान, गेंदबाज- इमाद वसीम (चैंपियंस ट्रॉफी)

वनडे :18 जून 2017, विरुद्ध पाकिस्तान, गेंदबाज- शादाब खान (चैंपियंस ट्रॉफी)

टेस्ट: 13 अगस्त 2017, विरुद्ध श्रीलंका, गेंदबाज- पुष्पकुमारा

वनडे :17 सितंबर 2017, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, गेंदबाज- एडम जाम्पा

Advertisement
Advertisement